शंखनाद-स्वस्ति वाचन… UP बीजेपी के अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, ऐसे हुई ताजपोशी; CM योगी से लिया आर्शीवाद
यूपी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. एक महीने की जद्दोजहद के बाद पंकज चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए. इसकी औपचारिक घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की. इस मौके पर पंकज चौधरी का वैदिक विधि-विधान से ताजपोशी हुई और उन्होंने CM योगी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें कार्यभार सौंपा.
एक महीने की जद्दोजहद और तीन दिन की गहमागहमी के बाद आखिरकार रविवार को यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया. शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज केंद्रीय चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पंकज चौधरी को निर्विरोध नवनिर्वाचित होने की घोषणा की. इसके बाद पंकज चौधरी की वैदिक विधि-विधान के साथ ताजपोशी हुई.
इस मौके पर पंकज चौधरी ने CM योगी का पैर छू कर आशीर्वाद लिया और पार्टी के चहुंमुखी विकास का संकल्प दोहराया. इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपते हुए उनके और पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का निर्वाचन भी पूरा हो गया. राष्ट्रीय परिषद के लिए यूपी से कुल 120 नए सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
राष्ट्रीय परिषद में इनका नाम
राष्ट्रीय परिषद के लिए चुने गए यूपी बीजेपी के प्रमुख नेताओं में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा भूपेंद्र चौधरी, स्मृति ईरानी, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह और रमापति राम त्रिपाठी का नाम शामिल है. राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करते हैं
राजनाथ सिंह ने दी बधाई
सात बार के सांसद पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बनने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि वह भाजपा के समर्पित और अनुशासित कार्यकर्ता हैं और वर्षों से काम कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने लिखा है कि सात बार के सांसद पंकज चौधरी ज़मीन से जुड़े व्यक्ति हैं. उनके अध्यक्ष बनने से निश्चित रूप से पार्टी को उत्तर प्रदेश में और अधिक मज़बूत करने में मदद मिलेगी.
