डेमोग्राफी बदलने वालों को खुद पलायन करना पड़ेगा, संभल रिपोर्ट पर बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर आई न्यायिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में क्षेत्र को हिंदू विहीन कर दिया जाता था. लेकिन अब डेमोग्राफी बदलने वालों को खुद पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने जीआइसी मैदान में उपस्थित जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संभल हिंसा पर आई रिपोर्ट को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया. सीएम ने कहा कि पहले कैसे देंगे करवा करके क्षेत्र को हिंदू विहीन कर दिया जाता था.
संभल हिंसा पर आई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट ने डेमोग्राफी में बदलाव देखने को मिला, इसमें कहा गया है कि आजादी के बाद हिंदुओं की आबादी में 30 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है. सीएम योगी ने कहा कि संभल हिंसा पर कल रिपोर्ट आई, आपने देखा होगा कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था.
डेमोग्राफी बदलने वालों को पलायन करना पड़ेगा
सीएम योगी ने कहा कि संभल में 2024 में जो दंगा करने की साजिश हुई थी. उस दंगों की साजिश पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट सामने आई है. इसमें आपने देखा होगा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में कैसे हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था. कैसे उनकी डेमोग्राफी को कम करके लगातार उन पर अत्याचार करवाए जाते थे. कैसे क्षेत्र को दंगे करवा करके हिंदू विहीन कर दिया जाता था.
उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज यह डबल इंजन की सरकार है. डेमोग्राफी को भी नहीं बदलने देगी और जो भी डेमोग्राफी को बदलने का दुस्साहस करेगा उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. क्योंकि अब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा है. अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं.’
हमने माफिया गुंडों की संस्कृति को खत्म किया
सीएम योगी ने प्रतापगढ़ में 570 करोड़ रुपये के 186 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. अपने संबोधित में उन्होंने महिला और बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी बात की. सीएम ने कहा कि पहले के सरकारों में माफिया बेटियों की सुरक्षा को खतरा पैदा करता था. लेकिन पीएम मोदी की अगुवाई में हमने माफिया गुंडों की संस्कृति को खत्म किया.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने एक जनपद एक माफिया दिया था. हमने माफिया मुक्त, गुंडागर्दी से मुक्त प्रदेश की बात कही नहीं करके दिखाया. आज बेटियों की इज्जत पर जो हाथ डालेगा, अगले चौराहे पर कोई यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा. उससे कम पर बात नहीं करेगा, अगले चौराहे पर उसका काम खत्म होने वाला है.