झांसी यूनिवर्सिटी के बाहर ‘लव शूटआउट’, प्रेमिका के सीने में दागी गोली, फिर खुद की कनपटी पर दबाया ट्रिगर

झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बाहर एक खौफनाक 'लव शूटआउट' हुआ. दिनदहाड़े एक युवक ने MBA छात्रा को गोली मारी और फिर खुद पर भी ट्रिगर दबा लिया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल है, जबकि युवक की मौत हो गई. यूनिवर्सिटी के छात्रों में दहशत का माहौल है. पुलिस जांच में जुटी है.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बाहर शूटआउट

यूपी के झांसी से रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दिनदहाड़े एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के सीने में गोली दाग दी. फिर खुद की कनपटी पर ट्रिगर दबा दिया. यह घटना बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने की है. युवक की मौत हो गई है जबकि प्रेमिका, जो एमबीए की छात्रा है, गंभीर रुप से घायल है. इस गोलीकांड ने पूरे शहर को दहला दिया है.

यूनिवर्सिटी के छात्रों में दहशत का माहौल है. सड़क पर कुछ ही सेकेंड में चीखें, गोलियों की आवाजें और खून के छींटों से मंजर खौफनाक हो गया था. भगदड़ मच गई थी. घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब छात्रा यूनिवर्सिटी के गेट से बाहर निकल रही थी. चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों में पहले काफी देर तक जोरदार बहस हुई थी.

प्रेंमिका को मारी गोली, फिर की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, घायल छात्रा का नाम कृतिका चौबे (22) है. वह ललितपुर के मोहल्ला तालाबपुरा की रहने वाली है. कृतिका बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एमबीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है. जबकि मृतक युवक का नाम मनीष साहू (25) बताया जा रहा, वह कृतिका के मोहल्ले का ही रहने वाला था. रविवार को यूवक यूनिवर्सिटी के पास युवती से मिलने आया था.

यूनिवर्सिटी के पास दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी किसी बात पर अनबन हो गई. दोनों में पहले काफी देर तक ज़ोरदार बहस हुई, हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा… फिर अचानक मनीष ने पिस्टल निकाली और सीधे छात्रा के सीने पर गोली मार दी. गोली लगते ही छात्रा ज़मीन पर गिर पड़ी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, मनीष ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली.

पिछले कुछ महीनों से था आपसी विवाद

गोलियों की आवाज़ से यूनिवर्सिटी गेट पर भगदड़ मच गई. छात्रों और राहगीरों में अफरातफरी फैल गई. सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों को लहूलुहान हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मनीष साहू को मृत घोषित कर दिया जबकि छात्रा कृतिका चौबे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

SSP बीबीजी टीएस मूर्ती समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जगह को घेर लिया, फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है. दोनों में पिछले कुछ महीनों से आपसी विवाद चल रहा था. इस गोलीकांड ने पूरे शहर को दहला दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.