झांसी का ‘इंस्टा स्टार’! चलती ट्रेन में बाल्टी-मग से नहाया, शैंपू भी लगाया; वीडियो वायरल

झांसी के एक युवक ने हैरतअंगेज़ कारनामा किया है. उसने चलती ट्रेन के स्लीपर कोच में नहाया और सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. वह ट्रेन में दोस्तों के साथ जुआ भी खेलता हुआ दिखाई दिया. यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया है, जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप है. RPF युवक की तलाश कर रही है.

युवक ने चलती ट्रेन में नहाया

झांसी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन रेलवे अधिकारियों के माथे पर भी पसीना ला दिया है. युवक ने चलती ट्रेन को बाथरूम समझ लिया. वह अपने साथ बाल्टी और मग लेकर आया था. और सिर्फ़ अंडरवियर पहनकर नहाने लगा. वह इतने आराम से नहाया जैसे घर का वॉशरूम हो.

दरअसल, यह वायरल वीडियो 1 नवंबर का है. युवक का नाम प्रमोद श्रीवास बताया जा रहा है. वह झांसी की मोठ तहसील के काली माता मंदिर के पास रहने वाला है. प्रमोद श्रीवास खुद को ‘इंस्टा स्टार’ बताता है. अब वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन जाग गया है. रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने प्रमोद श्रीवास की तलाश शुरू कर दी है.

कुछ ने मजाकिया बताया, कई लोगों ने लापरवाही

जानकारी के मुताबिक, पहले तो प्रमोद ने ट्रेन में बैठकर यात्रियों के साथ जुआ खेला, फिर जब मना किया तो कोच के बाथरूम के बाहर बाल्टी रखकर नहाना शुरू कर दिया. इससे कोच में हड़कंप मच गया. पैसेंजर बोले- ये हो क्या रहा है भाई! लेकिन वह आराम से सैंपु लगाकर नहाता रहा. बस फिर क्या था, वीडियो जंगल की आग की तरह फैल गया.

इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में साफ दिखता है कि प्रमोद बिना शर्ट-पैंट के चड्डी में बैठा है. मग से सिर पर पानी डाल रहा है. उसके पीछे एक महिला गेट पर खड़ी है, जो पानी के छींटों से परेशान होकर अंदर नहीं जा पा रही. पूरा फर्श पानी से लथपथ, और बाकी यात्री हैरान- भाई, ये रेलवे है या बाथरूम? कुछ ने इसे मजाकिया बताया, जबकि कई लोगों ने लापरवाही.

गलती हो गई… अब युवक मांग रहा है मांफी

वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स रेलवे पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर कोई युवक इस हद तक ट्रेन में कैसे नहा सकता है. प्रमोद के इंस्टाग्राम अकाउंट ‘MOTH COMEDY VIDEO’ पर यह वीडियो अपलोड किया था. उसने कैप्शन में लिखा- हम यूपी के लड़के हैं, कहीं भी शुरू हो जाते हैं! वहीं, जब पुलिस पीछे पड़ी तो उसने माफी मांगी है.

मीडिया से बातचीत में प्रमोद ने कहा, ‘मैं 1 नवंबर को खाटू श्याम मंदिर जा रहा था. झांसी से आगरा की ट्रेन पकड़ी, जनरल टिकट लिया था लेकिन गलती से स्लीपर कोच में चढ़ गया. घर से बाल्टी और मग लेकर निकला था तो सोचा मंदिर जाने से पहले नहा लूं… गलती हो गई. उसने जुआ खेलने पर सफाई दी कि उसमें ताश के पत्ते असली थे लेकिन पैसे नकली थे.

RPF हरकत में, युवक की तलाश शुरू

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन जाग गया हरकत में आ गया है. RPF ने प्रमोद श्रीवास की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रमोद इंटरमीडिएट का छात्र है. सोशल मीडिया पर उसकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर करीब 70 हजार फॉलोअर्स हैं और ‘Pramod Shribas’ नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाता था.

वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने अपना यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज डिलीट कर दिया है. वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति के साथ इस तरह की हरकत अपराध की श्रेणी में आती है. युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. RPF अब युवक की पूरी सोशल मीडिया एक्टिविटी खंगाल रही है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है.