पत्नी ने किया ‘इनकार’, गुस्से में पति ने पीटा; फिर छत से दे दिया धक्का

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां संबंध बनाने से मना करने पर एक पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे छत से धक्का दे दिया. गंभीर रूप से घायल पत्नी इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने संबंध बनाने से मना करने पर पहले पत्नी की पिटाई की और फिर उसे छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना झांसी जिले में मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्यावरी गांव की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले मुकेश अहिरवार का प्रेम प्रसंग तीजा नामक युवती के साथ चल रहा था. दोनों अक्सर छुप-छुपकर मिलते थे. तीन साल पहले मुकेश तीजा से मिलने गया था, उस समय गांव वालों ने देख लिया तो दोनों को पकड़कर वहीं एक मंदिर में शादी करा दी थी. तीजा ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुरुआती एक साल तक तो सबकुछ ठीक रहा. लेकिन इसके बाद मुकेश अक्सर घर से बाहर रहने लगा. यही नहीं, जब भी घर लौटकर आता तो उसके साथ मारपीट करता था.

दो दिन से हो रही थी कलह

पीड़ित महिला के मुताबिक अभी दो दिन पहले सोमवार को ही आरोपी पति घर लौटा था और उसके साथ मारपीट की और बर्बरता पूर्वक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. मंगलवार की रात वह दोबारा उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया और जब उसने मना किया तो आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की और उसे धकेलते हुए छत पर ले गया और फिर मुंड़ेर पर ले जाकर नीचे धक्का दे दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया है.

डॉक्टरों ने किया रेफर

पड़ोसियों के मुताबिक इस हादसे में छत से गिरने की वजह से तीजा बेहोश हो गई थी. उसे उठाकर तुरंत मऊरानीपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पुलिस को सूचना देने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर उसका बयान दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.