यूपी में एक ही घर से मिले 5 शव, मचा हड़कंप, डर के साये में गांव वाले
त्रावस्ती में एक घर में 5 शव मिलने से हड़कंप मचा गया है. इसके पूरे गांव में मातम पसर गया है और ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बन गया है. इस मामले की जांच के लिए एसपी की तरफ से कई टीमें भी गठित कर दिया गया है.
श्रावस्ती के इकौना में एक ही घर में 5 लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है. ये लाशें रोज अली, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की बताई जा रही है. फिलहाल, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है. इस बीच फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
पुलिस इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से कर रही है. इस गुत्थी को सुलझाने में एसपी के तरफ से कई टीमें गठित कर दी गई हैं. एक ही घर में 5 लाशें मिलने से गांव में मातम और भय दोनों का माहौल बना हुआ है. गांव के लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह का अंदेशा जता रहे हैं.
7 दिन पहले ही मुंबई से आया था परिवार
बता दें की रोज अली अपनी पत्नी 2 बेटियां और 1 बेटे के साथ 7 दिन पहली ही अपने घर त्रावस्ती आए थे. सब कुछ सामान्य था. रात में वे जब कमरे में सोने गए तो भी कहीं कुछ गड़बड़ नहीं लग रहा था. लेकिन सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला. ऐसे में परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका नहीं हुई. सुबह परिवार ने की खिड़की से अंदर देखा गया तो सभी के होश उड़ गए. अंदर पति-पत्नी और उनके तीनों बच्चों के शव पड़े मिले थे.
अब तक मौत की वजह साफ नहीं
अब तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. मृतकों का परिवार भी पूछताछ में कुछ साफ-साफ नहीं बता पा रहा है. सभी शव बिस्तर पर पड़े मिले हैं. गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हैं. लोगों में मन में यही सवाल है कि ये आत्महत्या है या मर्डर.
