‘मेरे दोस्त से संबंध बनाओ…’ पति ने रखी घिनौनी शर्त, पत्नी ने सुनाई पूरी दास्तान

आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वो उसे अपने दोस्त से संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. इसके अलावा उसने अपने ससुर पर भी शोषण के आरोप लगाए है. आखिर पति की ऐसी क्या मजबूरी थी, कि वो अपनी पत्नी की आबरू को दांव पर लगाने के लिए आमादा हो गया. आपको पूरी कहानी बताते हैं.

सांकेतिक फोटो

आगरा के कमला नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. उसने बताया कि उसका पति अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बना रहा है, जबकि ससुर ने भी उसके साथ ज्यादती की है.

इसके अलावा आरोप ये भी है कि पति ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की भी कोशिश की. पीड़िता ने इसे लेकर पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

2 करोड़ की कर रहे मांग

पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि उसकी शादी करीब 8 महीने पहले हुई थी. शादी में करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जिसमें ससुराल पक्ष वालों को जेवरात, 40 लाख रुपये कैश, और एक गाड़ी दी गई. लेकिन कुछ वक्त बाद ही वे दो करोड़ रुपयों की फिर से मांग करने लगे. जब ये मांग पूरी नही हुई, तब से ही वे लड़की को शारीरिक और मानसिक तौर पे प्रताड़ित कर रहे हैं.

पति ने बेडरूम में लगाया कैमरा

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इसके अलावा उसने अप्राकृतिक कृत्य करने की भी बात की. उसने बताया कि उसके बेडरूम में एक खुफिया कैमरा लगाया गया है, जिसके जरिए पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियोज बना ली गई हैं. इन्हीं वीडियोज को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है.

ससुर ने भी किया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि एक दिन पति उसे एक ऐसी जगह ले गया, जहां पहले से एक युवक मौजूद था.पति ने उस युवक के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और उस अनजान लड़के ने भी उसे डराया- धमकाया. वो किसी तरह वहां से बच- बचाकर घर पहुंची और ये बात अपने ससुर को बताई.

महिला का आरोप है कि उसके ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा कथित तौर पर उसका गला घोंटने की भी कोशिश की गई.अगले ही दिन वो किसी तरह अपने मायके पहुंची और परिवार वालों को अपनी आपबीती सुनाई. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.