दूध पीकर सोए दो बच्चे, सोते-सोते हो गई दोनों की मौत; आगरा में मचा हड़कंप

आगरा के कागारौल में दूषित दूध पीने से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों को हलवाई की दुकान से खरीदा गया दूध पिलाया गया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाते समय एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरे बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हृदय विदारक घटना हुई है. यहां दूध पीकर दो मासूम बच्चे बीमार पड़ गए. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए ) की टीम ने मौके पर पहुंच कर दूध के सैंपल भरे हैं.

कागारौल में रहने वाले भूरा ने बताया कि गुरुवार की रात वह पास की हलवाई की दुकान से दूध खरीद कर लाए थे. घर लाने के बाद उन्होंने दोनों बच्चों को यह दूध पिलाया और सुला दिया. भूरा के मुताबिक रात में करीब 1 बजे दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही 11 महीने के अवान ने दम तोड़ दिया. वहीं बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंची माहिरा को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.

माहिरा की इलाज के दौरान हुई मौत

इसके बाद उसे आगरा के ही पुष्पांजलि अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान माहिरा की भी मौत हो गई. एक साथ ही एक ही घर में दो-दो बच्चों की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और मामले में फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

फूड सेफ्टी अफसर ने शुरू की जांच

फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं फूड सेफ्टी अफसर की टीम ने घर से दूध के सैंपल लेने के साथ ही हलवाई की दुकान पर भी सैंपल भरा है. हालांकि हलवाई ने सफाई देते हुए कहा कि उसके दूध में कोई गड़बड़ी नहीं है. कहा कि यदि दूध गड़बड़ होता तो और भी लोग बीमार पड़ते. फिलहाल पुलिस और फूड सेफ्टी अफसर की टीम मामले की जांच में जुटी है.