आगरा में प्रॉपर्टी लेना हुआ महंगा… 8 साल बाद सर्किल रेट में किया गया इजाफा, जानें नई कीमतें कितनी

उत्तर प्रदेश के आगरा के सर्किल रेट में 8 साल बाद इजाफा किया गया है अब ये 54 फीसदी कर दिया गया है. यानी अब रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. जानते हैं अलग-अलग जगहों के ताजा रेट्स के बारे में.

आगरा में बढ़ाए गए सर्किल रेट

उत्तर प्रदेश के आगरा में अगर घर लेना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब काफी ढीली करनी पड़ेगी. यहां के सर्किल रेट में 54 फीसदी की बढ़त कर दी गई है. ऐसे में अगर आप रहने के लिए मकान, बिजनेस के लिए दुकान, ऑफिस, गोदाम आदि.. जो कुछ भी लेने का प्लान बना रहे हैं और इसकी रजिस्ट्री कराना चाहते हैं तो उसके लिए ज्यादा पैसे देने होंगे.इसके पहले यहां के सर्किल रेट 35 फीसदी थे. नए सर्किल रेट को 8 अगस्त से लागू कर दिया गया है. डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने यहां पर नए सर्किल रेट को लागू होने की जानकारी दी है. खास तौर पर अगर पुराने शहर और अगर मेन मार्केट में जमीन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वहां के रेट पर बड़ा असर देखने को मिलेगा.

2017 से अब तक कितना महंगा हुआ

यहां का सर्किल रेट 2017 में 20 फीसदी था, जिसे बाद में 30 प्रतिशत कर दिया गया. लेकिन, 2025 में अब इसे 54 फीसदी किया गया है. इस बार इसे बढ़ाने के लिए 7 प्रस्ताव तैयार किए गए थे. इन प्रस्तावों को एक-एक करते स्थगित कर दिया. बाद में इसे डेढ़ महीने का लंबा समय लेकर बढ़ा दिया गया है.

कहां कितना बढ़ाया गया सर्किल रेट?

अगर आपका प्लान है कि आपको कमला नगर शास्त्रीपुरम और एमजी रोड इलाके में एक मकान लेना है. अब नए सर्किल रेट के लागू होने के बाद एक वर्गमीटर में रेट को 26 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार कर दिया है. वहीं अगर आप यहां पर अपनी दुकान खोलना चाहते हैं तो यहां पर पहले इसके रेट 64 हजार रुपये थे, जिसे अब बढ़ाकर 96 हजार रुपये कर दिया गया है.

अगर आप किसी उद्देश्य से यहां पर खुद का ऑफिस बनाना चाहते हैं तो पहले इसके लिए आपको 52 हजार रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 78 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इन्हीं इलाकों में आपको एक गोदाम की जरूरत है तो इसके लिए 46 हजार रुपये को बढ़ाकर 69 हजार तय कर दिया गया है.

दिल्ली गेट के पास का रेट कितना?

दिल्ली गेट के आस-पास के इलाकों में इसके रेट की बात करें तो यहां मकान के रेट को 60 हजार से अब 81 हजार कर दिया गया है. वहीं आपको यहां पर अगर दुकान लेना है तो इसके लिए एक लाख रुपये खर्च करने होंगे, पहले ये 75 हजार रुपये थे. यहां के कर्मचारी नगर और पश्चिमपुरी चौराहे के दुकानों और ऑफिस के सर्किल रेट में 50 फीसदी की बढ़त कर दी गई है. साईं का तकिया से नामनेर तक दुकानों का सर्किल रेट 95 हजार से बढ़कर 1.42 लाख कर दिया गया है. वहीं ऑफिस का रेट 90 हजार से बढ़कर 1.35 लाख और गोदाम का 85 हजार से बढ़कर 1.27 लाख तय हुआ है.

साईं के तकिया इलाके में कितने बढ़े रुपये?

यहां के साईं का तकिया इलाके के सर्किल जो पहले 95 हजार थे, उन्हें अब बढ़ाकर 1.42 लाख रुपये कर दिया गया है. ये रेट दुकानों के हैं. वहीं बात करें यहां के ऑफिस के रेट की तो ये पहले 90 हजार रुपये थे अब 1.35 लाख और
गोदाम के रेट जो पहले 85 हजार थे वो अब 1.27 लाख रुपये हो गए हैं. यहां के मकानों के रेट को 60 हजार से बढ़कर 81 हजार कर दिए गए हैं.