GF संग बेंगलुरु शिफ्ट होना चाहता था, कंपनी में कैश-जेवर देख खराब हो गई नीयत; हैरान कर देगा खुलासा

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शूज फैक्ट्री में 8 करोड़ से अधिक की चोरी का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपम शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेंगलुरु शिफ्ट होने के लिए कंपनी के लॉकर से नकदी और आभूषण चुराए. पुलिस ने अनुपम और उसके भाई को गिरफ्तार कर 8 करोड़ का माल बरामद कर लिया है, जिससे यह पूरी वारदात सामने आई.

आगरा पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश में ताज सिटी आगरा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक सूज कंपनी में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ने ही लॉकर तोड़ कर 8 करोड़ से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया. यह वारदात आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र में 19 जनवरी का है. फैक्ट्री मालिक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने महज एक हफ्ते के अंदर ही वारदात का हैरतंगेज खुलासा करते हुए कंपनी के कंप्यूटर ऑपरेटर और उसके भाई को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रोजर शूज फैक्ट्री में 19 जनवरी को चोरी हुई थी. चोरों ने लॉकर तोड़ कर इस वारदात को अंजाम दिया था. कारोबारी बुद्धिराजा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान कंपनी के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है.

बरामद हुए ये सामान

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में सुपरवाइजर अनुपम शर्मा की भूमिका संदिग्ध नजर आई. संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की और फिर घटनाक्रम को जोड़ते हुए उसके सगे भाई अनुराग शर्मा निवासी बटेश्वर बाह और साथी संजय सिंह उर्फ संजू पुत्र निवासी कल्याणपुर भरतार को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 66.33 लाख रुपये नगद, करीब 3.8 किलोग्राम सोने के गहने और 5.5 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए हैं.

हैरतंगेज खुलासा

पुलिस की पूछताछ में अनुपम ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रैंड के साथ बेंगलुरु शिफ्ट होना चाहता था. एक दिन उसने फैक्ट्री मालिक को घर से नगदी और जेवर लाकर कंपनी के लॉकर में रखते देखा तो उसकी नीयत खराब हो गई. उसने बटेश्वर में ढाबा चलाने वाले सगे भाई अनुराग और उसके दोस्त संजय सिंह के साथ मिलकर योजना बनाया और इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने वारदात के बाद पूरा माल ले जाकर अपने गांव बटेश्वर के जंगल में ग्राम देवता के मंदिर के पास गड्ढा खोद कर छिपा दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद किया है.