पहले बेटी का गला घोंटा, फिर यमुना में बहा दिया शव; प्यार के दुश्मन पिता ने दी खौफनाक सजा

आगरा में एक सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने एक रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध में थी. पिता ने बेटे संग मिलकर शव इटावा ले जाकर यमुना नदी में बहा दिया. हालांकि पुलिस ने अब इस सनसनीखेज ऑनर किलिंग का खुलासा करते हुए आरोपी पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा में प्यार के दुश्मन बाप-बेटे

ताज सिटी आगरा में एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. यही नहीं, आरोपी ने अपने बेटे और पत्नी के साथ मिलकर शव को इटावा में यमुना तट पर ले जाकर पानी में बहा दिया. अब आगरा पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट करते हुए वारदात की पूरी साजिश का भी खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लड़की को प्यार करने की सजा दी है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान आगरा के रहने वाले रणवीर के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच में पता चला है कि रणवीर की बेटी अंशु का फिरोजाबाद निवासी रिश्तेदार अनुराग यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. रणवीर और उसके परिवार वाले इसके लिए अंशु को कई बार डांट चुके थे और उसके ऊपर तमाम तरह की पाबंदियां भी लगा दी.

अंशु ने सोशल मीडिया पर किया था इजहार

इतनी पाबंदियों के बावजूद अंशु ने अपने प्रेमी से मिलना जुलना बंद नहीं किया. बल्कि 24 अक्तूबर की तो उसने सोशल मीडिया पर ही अपने प्यार का सार्वजनिक तौर पर इजहार कर दिया. इसकी जानकारी होने पर उसके पिता और भाई ने अगले ही दिन गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद एक साजिश के तहत परिवार वालों ने किसी गाड़ी में शव रखकर इटावा ले जाकर यमुना में बहा दिया. यही नहीं, खुद थाने में आकर बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक लड़की के प्रेमी ने इस संबंध में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान इटावा पुलिस ने लड़की का शव बरामद कर लिया. जब उसके कपड़ों का मिलान हुआ तो आगरा पुलिस ने उसकी पहचान कर ली. अब पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्यारोपी पिता, उसके बेटे और रिश्तेदार को अरेस्ट कर लिया है. डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा के मुताबिक अब पुलिस मां और अन्य रिश्तेदार महिला की तलाश कर रही है.