‘जल्लाद है मेरा घर वाला…’जिस भाई ने कार की डिक्की में पति को किया अगवा, उसी के समर्थन में आई बहन

आगरा के खंदौली में एक महिला ने अपने पति पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पति द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के बाद महिला का भाई उसे बचाने आया और उसके पति को गाड़ी में अगवा कर ले गया. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के भाई को अरेस्ट करते हुए उसके पति को बचा लिया है. अब महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसका पति जल्लाद है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बर्बरता का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका पति जल्लाद है. वहीं महिला ने पति को गाड़ी की डिक्की में भरकर अगवा करने वाले भाई को बेकसूर बताया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने फ्रेश मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना आगरा में खंदौली थाना क्षेत्र के खेड़िया का है. पुलिस मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को दिए शिकायत में महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके पति हरदेव सिंह ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी. इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर उसका भाई अस्पताल में उसे देखने आया और फिर बहन से मारपीट का बदला लेने के लिए उसने उसके पति हरदेव सिंह के हाथ-पैर बांधकर अपनी गाड़ी की डिक्की में डाल दिया. हालांकि पड़ाव चौराहे पर पुलिस ने उसकी गाड़ी रोककर उसके पति को बचा लिया था.

पति हरदेव ने भी दर्ज कराया केस

इस दौरान हरदेव को बचाने के लिए पास पड़ोस के लोग भी उसके भाई का पीछा करते पहुंच गए थे. ऐसे में उनकी भाई के साथ झड़प भी हुई थी. इस संबंध में पुलिस ने हरदेव सिंह की तहरीर पर महिला के भाई राजपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट किया था. वहीं अस्पताल में भर्ती हरदेव की पत्नी को जानकारी मिली तो वह अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर बाहर आई और सीधे थाने पहुंचकर पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दी. आरोप लगाया कि उसका भाई जल्लाद है. आए दिन उसके साथ बिना वजह मारपीट करता है. अभी दो दिन पहले ही आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा.

दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच कर रही पुलिस

महिला ने पुलिस को अपना मेडिकल दिखाते हुए बताया कि उसका भाई तो उसे बचाने आया था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है. इंस्पेक्टर खंदौली हंसराज भदौरिया के मुताबिक दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक चार्जशीट बनाकर कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा. इस दौरान दोनों ही पक्षों को मौके पर शांति बनाकर रखने की हिदायत दी गई है.