आगरा: बेटी संग अगवा हुई मां, 17 दिन तक बंधक बनाकर रेप; खुलासे पर मचा हड़कंप

आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र में एक महिला का 29 जुलाई को अपहरण कर 17 दिनों तक बंधक बनाया गया और इस दौरान उसके साथ चार दिनों तक रेप किया गया. यह वारदात उस समय हुई, जब महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ मायके जा रही थी. आरोपी के चंगुल से छूटकर मायके पहुंची पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्‍तर प्रदेश में ताज सिटी के नाम से विख्‍यात आगरा में एक विवाहिता के अपहरण और उसके साथ रेप का मामला सामने आया है. यह महिला बीते 29 जुलाई को अपने मायके जाने के लिए अपनी मासूम बेटी को साथ लेकर निकली थी. 17 दिन बाद आरोपी के चंगुल से छूटकर मायके पहुंची महिला ने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला आगरा के पिनाहट कस्बे का है. परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी रक्षाबंधन के लिए 29 जुलाई को ससुराल से मायके जाने के लिए निकली थी. रास्‍ते में से वह संदिग्‍ध परिस्‍थित‍ि में लापता हो गई. जानकारी होने पर उसी समय पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई, लेकिन पुलिस उसे नहीं ढूंढ पायी. इधर, दो दिन पहले अचानक वह अपने घर पहुंच गई. उसने बताया क‍ि उसे ससुराल से निकलने के कुछ देर बाद ही अगवा कर लिया गया था.

17 दिन बंधक बनाने का आरोप

आरोपी ने 17 दिनों तक उसे बंधक बना रखा और इस दौरान चार दिनों तक उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 29 जुलाई की दोपहर वह अपनी मासूम बेटी के साथ पिनाहट से ऑटो में बैठकर भदरौली पहुंची थी. यहां से वह अपने मायके जाने के लिए एक ईको कार में बैठी. इस गाड़ी में पहले से कुछ लोग बैठे थे, जिन्‍होंने रास्‍ते में उसे कोई चीज सुंघाकर बेहोश किया और अगवा कर लिया. इसके बाद आरोपी उसे एक कमरे में बंद कर दिए थे.

शिकायत के आधार पर जांच शुरू

पीड़िता के मुताबिक यहां एक युवक ने चार दिनों तक उसके साथ रेप किया. इसी बीच मौका मिलने पर वह भाग निकली. पिनाहट थाना प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक पीड़िता की शिकायत और बान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. उन्‍होंने बताया क‍ि पीड़िता की निशानदेही पर उस स्‍थान की भी जांच कराई जा रही है, जहां पीड़िता को अगवा करने के बाद कैद किया गया था और उसके साथ दरंदगी को अंजाम दिया गया था.