अलीगढ़ में 12 दुल्हनों ने मचाया हड़कंप, करवाचौथ मनाने के बाद कर दिया ऐसा कांड

अलीगढ़ में 12 नई दुल्हनों ने हड़कंप मचा दिया. बिहार से आकर उन्होंने पहले यहां शादी कि फिर करवाचौथ मनाया. परिवार के लोगों के लिए खाना बनाया. लेकिन उसके बाद उन्होंने जो किया उसकी वजह से पुलिस उनकी जोर-शोर से तलाश कर रही है.

लुटेरी दुल्हनों का आतंक Image Credit:

अलीगढ़ से ठगी का एक बहुत बड़ा मामला सामने सामने आया है. यहां करवा चौथ के मौके पर बिहार से आई युवतियां शादी के तुरंत बाद लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गईं. घटना सामने आने के अलीगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब अपनी एक टीम बिहार भेज रही है ताकि आरोपी युवतियों और दलालों की तलाश की जा सकी.

9 और 10 अक्टूबर 2025 को अलीगढ़ शहर और इगलास कस्बे के आसपास 12 शादियां हुईं. ये सभी रिश्ते बिहार से आए थे. यह रिश्ते इगलास निवासी मुकेश गुप्ता या फिर सचिन नाम के बिचौलिए के माध्यम से तय किए गए थे. दलालों ने प्रत्येक शादी के लिए 1 से डेढ़ लाख रुपये कमीशन वसूला.

9 और 10 अक्टूबर को हुईं शादीयां

बता दें अधिकतर शादियां 9 अक्टूबर को हुईं. बची हुईं शादियां 10 अक्टूबर को करवा चौथ के मौके पर कोर्ट मैरिज या फिर मंदिर में विवाह के तौर पर हुईं. ससुराल वालों ने दुल्हनो को महंगे जेवरात (सोने-चांदी के), साड़ियां और नकदी भी तोहफे में दिए.

लुटेरी दुल्हनों ने निभाया करवाचौथ का व्रत

करवाचौथ के दिन सभी दुल्हनों ने निर्जला व्रत भी रखा.  शाम को सज-धजकर पूजन किया, पकवान बनाए और परिवार के साथ त्योहार भी मनाया. फिर रात में चांद निकलने पर व्रत भी तोड़ा. दुल्हनों ने पतियों को छलनी से चांद देखने का रिवाज निभाया.

खाने में नशीली दवाएं मिलाकर हुईं रफूचक्कर

दुल्हनों ने असली खेल करवाचौथ के सारे रस्म पूरा करने के बाद शुरू किया. उन्होंने त्योहार के मौके पर जो पकवान बनाया था उसमें नशीली दवाएं मिलाकर पूरे परिवार को खिला दिया. इसके चलते परिवार में सभी लोग बेहोश गए. जब परिवार सुबह उठा तो सभी दुल्हनें गायब थीं. जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान भी गायब थे.

30 लाख रुपये तक की लूट

पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में ये पता चला है कि सभी 12 युवतियां रातोंरात फरार हो गईं. कुछ मामलों में दुल्हनें सुहागरात के बाद ही गायब हो गईं. इस दौरान चोरी का अनुमानित मूल्य तकरीबन 30 लाख रुपये आंका गया है. प्रति परिवार औसतन 2 से 3 लाख रुपये लूटे गए हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया दुल्हनों को लाने वाले दलालों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा लड़कियों के मोबाइल नंबर, पते और फरार ठिकानों के जरिए उन्हें ट्रेस किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि शादियां सत्यापन के बाद करें. दलालों पर भरोसा न करें. लड़की के परिवार का वेरिफिकेशन जरूर करवाएं.

एक साल में 20 से ज्यादा केस

बता दें कि पिछले एक साल में अलीगढ़ से 20 से ज्यादा लुटेरी दुल्हनों के केस सामने आ चुके हैं. अधिकतर के तार बिहार या झारखंड से तार जुड़े हैं. फिलहाल, हालिया मामले पर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस दावा कर रही है आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.