बॉर्डर पार किया, पाकिस्तान में सजा भी काटी; GF ने भी फेर लिया मुंह… हैरान कर देगी अधूरे प्यार की ये पूरी कहानी
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार में अलीगढ़ का बादल बाबू सरहद पार कर गया. जहां पकड़े जाने पर उसे एक साल जेल में बिताना पड़ा. बड़ी बात यह कि जिसके लिए उसने सरहद लांघी, उस लड़की ने ही उसे नकार दिया. अब एक साल बाद बादल बाबू को वहां के एक वकील की मदद से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है.
कहते हैं कि प्यार में कोई बॉर्डर नहीं होता, लेकिन अलीगढ़ का बादल बाबू इसी बॉर्डर के फेर में एक साल से पाकिस्तान की जेल में है. उसने एक पाकिस्तानी लड़की के प्यार में देश की सीमा लांघी थी, पाकिस्तान पहुंच गया, लेकिन उस लड़की ने ही बादल बाबू के प्यार को नकार दिया. उधर, अवैध रूप से पाकिस्तान में घुसने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे अरेस्ट कर लिया था. पाकिस्तान के कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और उसे सजा भी हुई. हालांकि अब एक साल बाद पाकिस्तान ने बादल को भारत डिपोर्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
मामला अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र में खिटकारी गांव का है. यहां का रहने वाला बादल बाबू पिछले साल 27 सितंबर को अवैध रूप से पाकिस्तान में घुसते हुए पकड़ा गया था. दरअसल, वह सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में था. दोनों ने सोशल मीडिया पर ही प्यार का इजहार किया और एक साथ घर बसाने के सपने देखने लगे. उसके प्यार में पड़कर बादल बाबू उससे मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया.
एक तक काटी जेल
पाकिस्तान में घुसते ही उसे पकड़ लिया गया. उससे वीजा दिखाने को कहा गया, लेकिन वह पेश नहीं कर पाया तो उसे जेल में डाल दिया गया. पाकिस्तान की कोर्ट में सुनवाई हुई और सजा भी हो गई. हालांकि खबर मिलने पर बादल के पिता कृपाल सिंह ने बेटे के लिए पैरवी शुरू कर दी. दिल्ली में रहने वाले एक मित्र के माध्यम से पाकिस्तान के कराची निवासी अधिवक्ता फियाज रामे से संपर्क किया. फियाज ने बादल केस लड़ा और अब उनके ही प्रयासों से बादल को पाकिस्तान से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है.
वकील ने अपनी जेब से खर्च कर लड़ा केस
वकील फियाज रामे के मुताबिक, उन्हें इस मामले की पैरवी के लिए करीब 300 किलोमीटर दूर कोर्ट जाना पड़ता था. इसमें आने वाला पूरा खर्च भी उन्हें अपनी खुद की जेब से करना होता था. अदालत में उन्होंने बादल की हकीकत बताते हुए साबित किया कि वह कोई जासूस नहीं है. इस आधार पर पाकिसतान की कोर्ट ने उसे महज एक साल की सजा सुनाई. हालांकि वकील की अपील पर पाकिस्तान सरकार ने बादल को समयपूर्व रिहा करने का फैसला किया है.
शादी से मुकर गई लड़की लड़की
उधर, बादल बाबू की गिरफ्तारी की खबर उसकी प्रेमिका को मिली तो वह शादी तो दूर पहचानने से भी मुकर गई. वायरल वीडियो में बादल बाबू ने अपना दर्द बयां किया है. कहा कि जेल में रहने के दौरान वह इस्लाम कबूल कर लिया है और रोजा भी रखा था. इधर, बेटे की रिहाई की खबर से परिवार में जश्न का माहौल है. उसके पिता ने गांव में मिठाइयां बांटी हैं. बेटे के लौटने की उम्मीद जगती देख उसकी मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.
