साहब! एक घर दिला दो… बार-बार टूट जा रही शादी, DM की जनसुनवाई में युवक ने सुनाया अनोखा दर्द
अमेठी में एक युवक की शादी घर न होने के कारण बार-बार टूट रही है. उसने DM की जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास की गुहार लगाई है. कहा कि दो बार रिश्ते टूटने के बाद अब तीसरी बार शादी तय हुई है. कहीं इस बार घर के कारण न टूट जाए. इसलिए DM से जल्द मदद मांगी है. DM ने मामले को गंभीरता से लिया और एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस में एक अनोखा मामला सामने आया है. संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता खुद डीएम संजय चौहान कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक हाजिर हुआ और अपना प्रार्थना पत्र सामने रख दिया. डीएम ने पूछा कि क्या परेशानी है तो युवक फफक पड़ा. कहा कि उसके पास घर नहीं है और इस वजह से उसकी शादी नहीं हो रही. दो बार शादी तय हुई, लेकिन लड़की वाले यह कहकर रिश्ता तोड़ देते हैं कि ‘इसके पास तो खुद के रहने का घर नहीं, अपनी दुल्हन को कहां रखेगा’. युवक ने कहा कि साहब, थोड़ा जल्दी कर लो, तीसरी बार शादी तय हुई है. कहीं इस बार भी ना टूट जाए.
शादी ना होने से दुखी इस युवक की शिकायत सुनकर जनसुनवाई में बैठे अफसर ही नहीं, अन्य फरियादी भी हंस पड़े. हालांकि डीएम संजय चौहान ने इस दुखियारे का दुख समझा और उसका शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपते हुए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. मामला अमेठी में सदर तहसील का है. यह कहानी अमेठी कस्बे के सरवनपुर में गंगागंज मोहल्ले के रहने वाले शान मोहम्मद की है. उसने बताया कि उसके पास कोई जमीन नहीं है. एक छोटा सा घर तो है, लेकिन उसका परिवार काफी बड़ा है. बड़ी मुश्किल से इस मकान में गुजारा हो रहा है.
प्रधानमंत्री आवास की मांग
शान मोहम्मद ने कहा कि उसकी शादी के लिए दो रिश्ते पहले आए थे. बातचीत भी हो गई, लेकिन लड़की वालों ने घर में रहने की जगह नहीं होने की वजह से रिश्ता तोड़ दिया. अब तीसरी बार उसकी शादी तय हुई है, लेकिन उसे डर है कि कहीं इस बार भी कोई गड़बड़ ना हो जाए. युवक ने डीएम से गुहार करते हुए करते हुए कहा कि उसे प्रधानमंत्री आवास मिल जाए या फिर कहीं घर बनाने के लिए थोड़ी सी जमीन ही मिल जाए. उसने कहा कि साहब थोड़ा जल्दी कर दो कहीं, इस बार भी देर ना हो जाए.
ठहाके लगाकर हंस पड़े लोग
तहसील में डीएम की अध्यक्षता में सुनवाई हो रही थी. सभी विभागों के अधिकारी और फरियादी मौजूद थे. इसी बीच जैसे ही युवक ने अपना दर्द सुनाना शुरू किया, सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़े. खुद डीएम के चेहरे पर भी मुस्कराहट आ गई. हालांकि उन्होंने पीड़ित के दर्द को गंभीरता से लिया और एसडीएम अमेठी को इस मामले में उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं एसडीएम आशीष सिंह ने युवक के शिकायती पत्र पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.