जर्मन शेफर्ड की लाश लेकर थाने पहुंचा युवक, मांगने लगा मुआवजा; फिर पुलिस ने क्या किया?
अमेठी के संडीला शिवगढ़ गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई. यहां एक गाय ने कुत्ते को कुचल कर मार डाला. इसके बाद कुत्ते के मालिक ने पुलिस में शिकायत देकर मुआवजे की मांग की. हालांकि पुलिस ने उनकी शिकायत को खारिज करते हुए उसे भगा दिया है. पीड़ित कुत्ता मालिक ने बताया कि वह उसे 15 हज़ार में खरीद कर लाया था, लेकिन गाय ने उसकी हत्या कर दी है.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां एक कुत्ते को गाय ने कुचल डाला. इस घटना में कुत्ते की मौत हो गई. इसके बाद एक युवक ने कुत्ते का शव कंधे पर उठाया और थाने पहुंच गया. उसने पुलिस को गाय मालिक के खिलाफ शिकायत दी है. साथ ही कुत्ते की मौत पर मुआवजे की मांग की है. युवक की शिकायत सुनकर पुलिस वाले भी हंस पड़े. आखिर में थाना प्रभारी ने उसे डांट कर थाने से भगा दिया. इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.
मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के संडीला शिवगढ़ गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले धीरज शर्मा ने जर्मन सेफर्ड ब्रीड का कुत्ता पाल रखा था. आरोप है कि शनिवार को यह कुत्ता पड़ोसी की गाय को देखकर भौंक रहा था और उसे आगे से घेरने की कोशिश कर रहा था. इतने में गाय ने भी कुत्ते पर हमला किया. इस दौरान कुत्ता गाय के पैरों के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी धीरज को हुई तो वह कुत्ते के शव को कंधे पर उठाया और उसे लेकर थाने पहुंच गया.
पड़ोसी पर लगाया आरोप
पुलिस को दिए शिकायत में धीरज ने बताया कि पड़ोसी ने गाय पाल रखी है, लेकिन बांध कर नहीं रखता. वह रोज सुबह शाम दूध निकालने के बाद गाय को खुला छोड़ देता है. ऐसे में आए दिन पड़ोसी की गाय उनके घर आ जाती है और नुकसान कर देती है. उसने कई बार इसका विरोध भी किया, लेकिन हर बार पड़ोसी लड़ाई झगड़े पर उतर आता है. इसी क्रम में शनिवार को भी पड़ोसी की गाय उसके घर आकर नुकसान करने लगी. उसे देखकर कुत्ता भौंकने लगा तो गाय ने उसे कुचलकर मार डाला है.
15 हजार में खरीदा था कुत्ता
धीरज ने अपनी शिकायत में बताया कि वह इस कुत्ते को 15 हजार रुपये में खरीद कर लाया था और बहुत प्यार से उसे पाल रहा था. बताया कि उसने यह कुत्ता घर की सुरक्षा के लिए पाला था और समय से इसका वैक्सिनेशन भी कराता था. लेकिन आरोपी पड़ोसी की लापरवाही की वजह से उसे अपने कुत्ते से हाथ धोना प़ड़ गया है. उसने पुलिस को अर्जी देकर पड़ोसी से मुआवजा दिलाने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह के मुताबिक धीरज ने अपने पड़ोसी और गाय पर आरोप लगाया था. इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.