रेलवे फाटक बंद करके खोलना भूला नशे में टुन्न गेटमैन, लग गया 1 KM लंबा जाम
अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास के रेलवे क्रॉसिंग पर रात में 9 बजे ड्यूटी गेटमैन वीरेंद्र को तैनात किया गया था. लेकिन ड्यूटी के दौरान शराब पीकर नशे में धुत हो गया.इसके चलते उसने ट्रेन आने के चलते गेटमैन ने रेलवे फाटक तो बंद कर दिया. लेकिन नशे में होने के चलते उसे खोलना भूल गया.
अमेठी में रेलवे विभाग के कर्मचारी ने बड़ी लापरवाही कर दी. दरअसल, यहां नशे में एक गेटमैन ने रेलवे फाटक बंद कर दिया. फिर भूल गया. इस दौरान दौरान डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रेलवे फाटक बंद रहा. इस बीच फाटक के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खंड रहे. इससे वहां जाम लग गया और रेलवे फाटक खुलने के बाद भी लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे. बता दें कि कर्मचारी के इस लापरवाही का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया था.
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास का मामला
यह मामला जनपद के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग का है. यहां रात में 9 बजे ड्यूटी पर वीरेंद्र तैनात थे और ड्यूटी के दौरान शराब पीकर नशे में धुत हो गए. इसके बाद ट्रेन आने के चलते गेटमैन ने रेलवे फाटक तो बंद कर दिया. लेकिन नशे में होने के चलते उसे खोलना भूल गया. इस दौरान खड़े होकर सब देखते रहे. डेढ़ घंटे तक गेट न खुलने के चलते राहगीर परेशान होने लगे. इस दौरान लगभग एक किलोमीटर का जाम लग गया.
गेटमैन के फोन से ही दी गई स्टेशन इंचार्ज को जानकारी
स्थानीय लोगों ने गेटमैन के मोबाइल फोन से ही स्टेशन इंचार्ज को इसकी जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि गेटमैन नशे में धुत है और घंटों से रेलवे फाटक बंद है. किसी अन्य कर्मचारी को भेजकर गेट खुलवाया जाया. गेटमैन की इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गेटमैन को निलंबित किया गया
सहायक अनुभाग अधिकारी निहालगढ़ पवन गुप्ता ने प्रारंभिक जांच के आधार पर गेटमैन को निलंबित कर दिया है. वहीं, स्टेशन अधीक्षक निहालगढ़ लखन लाल मीना ने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. फिलहाल, मामले की डिटेल्ड जांच की जा रही है.