जिस बेटी की हत्या का दर्ज कराया FIR, पुणे में जिंदा मिली; मां ने क्यों रची ऐसी साजिश?

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक मां ने अपनी बेटी की हत्या की झूठी FIR दर्ज कराई, जबकि उसने खुद बेटी का अपहरण कराकर उसे पुणे भेज दिया था. पुलिस की जांच और सर्विलांस से इस शातिर साजिश का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बेटी को पुणे से सकुशल बरामद कर मां के षड्यंत्र को बेनकाब किया है. अब मां पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

छह महीने बाद पुणे में जिंदा मिली बेटी Image Credit:

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यहां एक महिला ने खुद ही अपनी बेटी को ससुराल से अगवा कराया, फिर खुद थाने पहुंच कर ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए बेटी की हत्या की तहरीर दे दी. मामला संदिग्ध जान पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो महिला कोर्ट चली गई और इस्थगासा के जरिए एफआईआर दर्ज करा दिया. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच की तो इस शातिर महिला की साजिश का खुलासा कर दिया है.

मामला श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में लक्ष्मनपुर गंगापुर गांव का है. पुलिस के मुताबिक यहां की रहने वाली मायावती की बेटी दीपा की शादी चार साल पहले पास के ही ओरी पुरवा गांव में रहने वाले हंसराज के साथ हुई थी. शादी के बाद दीपा और हंसराज की वैवाहिक जीवन हंसी खुशी चल रहा था. इसी बीच अगस्त 2025 में दीपा की मां मायावती को दीप का ससुराल खटक गया. उसने षड्यंत्र रचा और अपने भाई यानी दीपा के मामा से दीपा को अगवा करा लिया और उसे पुणे भेज दिया.

दर्ज कराया एफआईआर

इधर, दीपा के गायब होने की खबर से उसके ससुराल में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो ससुरालियों ने मायावती को सूचना दी. वह इसी सूचना का इंतजार कर रही थी, इसलिए तुरंत थाने पहुंच गई और दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दिया. चूंकि शव नहीं मिला था, आरोप भी संदिग्ध था, इसलिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. ऐसे में मायावती ने कोर्ट में इस्थगासा दाखिल कर दिया. फिर कोर्ट के आदेश पर दीपा के पति हंसराज समेत छह ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज करा दिया.

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने मायावती और दीपा के फोन सर्विलांस पर लगा दिए. इसी दौरान दीपा की लोकेशन महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैस हो गई. इसके बाद पुणे पहुंची पुलिस टीम ने उसे सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही उसे अगवा करने वाले मामा को अरेस्ट कर लिया है. अब दीपा को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है. वहीं बेटी के बरामद होते ही मायावती के सुर बदल गए हैं. कहा कि उसे नहीं पता कि दीपा कहां गई और किसके साथ गई.