बीवी की आशिकी में एक और ‘सौरभ’ की गई जान, दोस्त संग मिलकर बॉयफ्रेंड ने घोंटा गला
उत्तर प्रदेश के औरैया में पत्नी के अवैध संबंधों के कारण एक पति की हत्या कर दी गई. मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर, पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर शराब पिलाकर पति शैलेंद्र का गला घोंट दिया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पत्नी, प्रेमी अवनीश पाल और दोस्त रिंकू कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में मेरठ का सौरभ हत्याकांड तो आपको याद ही होगा, उसी तर्ज पर एक और वारदात यूपी के ही औरैया में हुई है. यहां भी एक महिला की आशिकी की कीमत उसके पति को जान देकर चुकानी पड़ी है. महिला के प्यार में बाधा बनाने पर उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस युवक का गला घोंट दिया है. जानकारी होने पर हरकत में आई पुलिस ने इस महिला, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
मामला औरैया में बेला थाना क्षेत्र के कुर्सी गांव का है. पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले 11 जनवरी को कुर्सी और बूंचपुर गांव के बीच नहर की पटरी के पास एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने शव की पहचान कुर्सी गांव के ही रहने वाले शैलेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय औसान सिंह पाल के रूप में कराई थी. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के ताऊ मान सिंह पाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि इस दौरान पुलिस को पहला शक मृतक की पत्नी पर हुआ.
ऐसे हुआ खुलासा
ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से निगरानी शुरू की. इस दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी के उसके एक रिश्तेदार अवनीश पाल के साथ अवैध संबंध हैं. इनके अवैध संबंधों को लेकर आए दिन महिला और उसके पति में झगड़े भी होते थे. इस शक की बिनाह पर पुलिस ने अवनीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने वारदात कबूल करते हुए पूरी कहानी बयां कर दी. साथ ही मृतक की पत्नी और अपने दोस्त की भूमिका भी बता दिया. इसके बाद पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों की पहचान अवनीश पाल, रिंकू कठेरिया और मृतक की पत्नी के रूप में हुई है.
शराब के नशे में घोंटा गला
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में पूरा घटनाक्रम बताया है. बताया कि वारदात की साजिश खुद मृतक की पत्नी ने रची थी. इस साजिश के तहत 10 जनवरी को उन लोगों ने शैलेन्द्र को पटना नहर के पुल पर बुलाया. जहां तीनों ने शराब पी और जब शैलेंद्र नशे में धुत हो गया तो उसी के मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान शैलेंद्र ने अपने बचाव की कोशिश की तो अवनीश के साथी रिंकू ने उसके हाथ पकड़ लिए थे.