जहर देकर पति को हटाना चाहता था प्रेमी, लेकिन पत्नी ने कर दिया ऐसा काम
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दुखद घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने प्रेमी के लगातार दबाव और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उस जहर का खुद ही सेवन कर लिया जो प्रेमी ने उसके पति को मारने के लिए दिया था. जहर से महिला की मौत हो गई. पति की शिकायत पर प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाली और दुखद कहानी सामने आई है. यहां एक पत्नी को उसके प्रेमी ने पति को मारने के लिए जहर दिया था. लेकिन पत्नी ने वह जहर पति को नहीं दिया बल्कि खुद ही उसने उसका सेवन कर लिया. जहर की वजह से उसकी मौत हो गई. महिला की मृत्यु के बाद प्रेमी की खौफनाक साज़िश का खुलासा हुआ. मृतका के पति ने उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है और पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी द्वारा शादी करने के लिए लगातार बनाए जा रहे दबाव से परेशान हो चुकी थी. इससे तंग आकर महिला ने खुदखुशी का फैसला किया. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्त में लिए जाने की कोशिश की जा रही है.
रच डाली ऐसी साजिश
महिला का पति अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतका के पति का कहना है कि प्रेमी उसे रास्ते से हटाना चाहता था. इसके लिए उसने साज़िश रची और जहर देकर मार डालने की योजना बनाई.
ब्लैकमेलिंग से परेशान थी पत्नी
पति का दावा है कि, प्रेमी युवक उसकी पत्नी पर लगातार दबाव बना रहा था. वह चाहता था कि पति की हत्या के बाद दोनों शादी करके एक साथ जीवन बिताएंगे. बार-बार ऐसा दबाव बनाए जाने के कारण महिला परेशान हो चुकी थी. पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने 18 नवंबर को दिन में करीब दस बजे कीटनाशक खा लिया था. इसके बाद से उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई. आनन-फानन में पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला की जान नहीं बचाई जा सकी. गुरुवार रात को युवक की पत्नी ने दम तोड़ दिया.
आरोपी प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी गई है. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच जारी है. महिला के मायके पक्ष की तरफ से भी इंसाफ की गुहार लगाई गई है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
