बदायूं में अजीबोगरीब घटना! आसमान से गिरा 25 किलो बर्फ का रहस्यमय टुकड़ा, जांच में जुटी पुलिस
बदायूं जिले में एक अनोखी घटना घटी है. आसमान से अचानक बर्फ का एक रहस्यमय टुकड़ा गिरा है. बर्फ का यह करीब 20 किलो का ब्लॉक है. धूप खिली होने के बावजूद अचानक हुई इस घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है. हालांकि, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रविवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. आसमान से अचानक बर्फ का एक रहस्यमय टुकड़ा गिरा है. करीब 20-25 किलो वजन की बर्फ की सिल जमीन पर आ गिरा. यह घटना उस समय हुई जब आसमान साफ था और धूप खिली हुई थी, जिससे यह घटना और भी अजीब लग रही है.
यह घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के दीनपुर शेखपुर चौराहे पर स्थित बाबा ईट भट्टे पर हुई, जहां ईंट बनाने का काम चल रहा था. हालांकि, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. मजदूरों ने बताया कि आसमान साफ था और धूप खिली हुई थी. बर्फ की सिल गिरने से आसपास मजदूरी कर रहे लोग बाल-बाल बच गए.
प्राकृतिक घटना या कोई आपदा? फैल रही अफवाह
एसडीएम बिल्सी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली है. स्थानीय पुलिस को जांच के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और जांच की जा रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना की चर्चा कर रहे हैं. इलाके में अफवाहें फैल रही हैं.
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि यह एक प्राकृतिक घटना है. इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बर्फ की सिल का वजन 20-25 किलो था, जो कि एक बड़ा आकार है. ग्रामिणों के सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है.
आखिर यह बर्फ की सिल कहां से आई? जांच में पुलिस
वहीं, पुलिस प्रशासन जांच में जुटा हुआ है कि आखिर यह बर्फ की सिल कहां से आई? ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे लोगों के साथ ग्रामीणों में हड़कंप है. इस घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फ़ैल गई है. दूर-दराज से भी लोग इस अजीबोगरीब घटना और बर्फ की सिल को देने के लिए मौके की ओर बढ़ने लगे हैं.
