हरदोई से जारी 99 सिमों से देशभर में साइबर ठगी! हरकत में आई पुलिस, आईटी में केस दर्ज

हरदोई से जारी सिमों से देशभर में हो रही साइबर ठगी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक पासकोड धारक पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ये सिम भोले-भाले ग्रामीणों के नाम पर जारी कर फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किए जा रहे थे. महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ठगी के मामले सामने आए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

 हरदोई पुलिस बड़े साइबर फ्रॉड की जांच कर रही है. जिले से जारी मोबाइल सिमों से देश भर में साइबर ठगी का लिंक उजागर हुआ है. पुलिस ने एक ही विक्रेता के द्वारा बेचे गए 99 सिमों से जुड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया. यह सभी सीम कार्ड बीएसएनएल कंपनी के हैं. इन सिम कार्डों से महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ठगी के मामले सामने आए हैं.

यह सिम ग्रामीण इलाकों के भोले-भाले लोगों के नाम पर दर्ज हैं. शुरुआती जांच में पाया गया कि पाली, सवायजपुर, टड़ियावां, पिहानी क्षेत्र के रहने वाले ठगों के द्वारा साइबर फ्रॉड कर रकम लगाई गई. पुलिस ने हरदोई शहर के सिविल लाइन पासकोड धारक पर आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

आशुतोष गुप्ता पर फर्जीवाड़ा में मुकदमा दर्ज

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि हरदोई के आशुतोष गुप्ता के खिलाफ फर्जीवाड़ा में मुकदमा दर्ज किया है. आशुतोष का पासकोड शाहजहांपुर से जारी किया गया था. सभी सिम 2003 में बीएसएनएल के है. पहले एक आधार पर अंगूठा लगाकर करीब तीन सिम जारी करने की योजना थी. ग्रामीण इलाकों के भोले भाले लोगों के नाम पर सिम जारी है.

मुंबई, नागपुर के लोगों के साथ भी हुई फर्जीवाड़ा

सीओ सिटी ने बताया कि पहला मामला सवायजपुर कोतवाली के जिलगांव निवासी सत्य प्रकाश के खाते का सामने आया. इसमें ठगी का शिकार महाराष्ट्र के मुंबई के रहने वाले नरेंद्र हुए हैं. इनसे ₹19000 की बैंक ऑफ़ बड़ोदा और इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते के द्वारा ठगी की गई है. इसमें इस्तेमाल मोबाइल नंबर पर आदर्श की आईडी लगी हुई है.

दूसरा मामला भी इसी थाना के कन्हारी निवासी ओम राज बैंक के खाते से जुड़ा है. इनका खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है, इनके द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले ओम राज से ठगी की गई है. वहीं मिश्रनपुरवा निवासी आदर्श के मोबाइल नंबर के द्वारा मेरठ के भारत ग्रोवर से 65000 और गाजीपुर के कैलाश के साथ 45000 रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया.

हम बड़े खुलासे की तरफ बढ़ रहे हैं- हरदोई एसपी

हरदोई एसपी संजय कुमार मीणा ने बताया कि जिले से जारी हुए 99 सिमों से जुड़े साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. इसकी जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है. इससे जुड़े हुए सभी आरोपियों की पहचान करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है. हम परत दर परत तफतीश को आगे बढ़ाकर बड़े खुलासे की तरफ बढ़ रहे हैं.