विदेशी नागरिकता, पाकिस्तान लिंक… मदरसा शिक्षक से होगी ₹16.59 लाख रिकवरी

यूपी में राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. आजमगढ़ के मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खान के पाकिस्तान से अवैध संबंध उजागर होने के बाद, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित किया गया. आरोप है कि इन अधिकारियों ने शिक्षक को विदेश में रहते हुए भी वेतन और अन्य लाभ दिलाए. इस मामले में ₹16.59 लाख की वसूली और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

मदरसे के शिक्षक का पाकिस्तान कनेक्शन

भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर यूपी में योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. ये मामला आजमगढ़ के मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खान से जुड़ा है, जिसके पाकिस्तान से अवैध कनेक्शन पाए गए थे. आरोप है कि इन अधिकारियों ने शमशुल हुदा खान को विदेश में रहते हुए भी वर्षों तक वेतन, चिकित्सा अवकाश और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) जैसे लाभ दिलाए.

अब सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस गंभीर लापरवाही और मिलीभगत के आरोप में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

कौन-कौन हुए सस्पेंड?

  • एस.एन. पांडेय: संयुक्त निदेशक (जेडी), अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  • साहित्य निकष सिंह: पूर्व डीएमओ आजमगढ़ (वर्तमान में गाजियाबाद में तैनात)
  • लालमन: पूर्व डीएमओ आजमगढ़ (वर्तमान में बरेली में तैनात)
  • प्रभात कुमार: पूर्व डीएमओ आजमगढ़ (वर्तमान में अमेठी में तैनात)

शमशुल हुदा खान आजमगढ़ के जाने-माने मदरसा दारूल उलूम अहिले सुन्नत अशरफिया मिस्बाहुल उलूम में शिक्षक थे. पूरा मामला ये है कि शमशुल हुदा खान ने 19 दिसंबर 2013 को ही ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी. लेकिन मदरसा प्रबंधन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इस बात को कई सालों तक छिपाया गया.

ब्रिटेन की नागरिकता

ब्रिटेन की नागरिकता लेने के बाद भी शमशुल हुदा खान को 31 जुलाई 2017 तक लगातार वेतन मिलता रहा. इतना ही नहीं, अनुपस्थिति के बावजूद उन्हें अनियमित तरीके से चिकित्सा अवकाश भी स्वीकृत किया गया.

विदेश यात्राएं

VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) लेने के बाद भी उन्होंने GPF, पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ उठाए. इन सबके बीच वो ब्रिटेन में रहते हुए ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, श्रीलंका जैसे देशों की यात्राएं करते रहे. हैरत की बात है कि वो खाड़ी देशों के रास्ते 2-3 बार पाकिस्तान भी गए. यूपी एटीएस की जांच में शमशुल हुदा खान के पाकिस्तान से अवैध संबंध उजागर हुए थे. इसके बाद ये पूरा मामला राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से और गंभीर हो गया.

शिक्षक शमशुल हुदा खान से लगभग ₹16.59 लाख की रिकवरी का आदेश दिया गया है. इसके अलावा इस मामले से जुड़े जितने भी अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उन सभी को विभागीय जांच के दायरे में लाया गया है. ये भी संभावना है कि आगे और अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है.