राजनीति के अजातशत्रु थे अटल बिहारी वाजपेयी…. ब्रजेश पाठक बोले- मतभेदों के बावजूद बेहतर सरकार दिया
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अटल स्मृति सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 'राजनीति का अजातशत्रु' बताया. उन्होंने कहा कि अटल जी का लखनऊ से गहरा नाता था और वे जन-जन के दिलों में बसते थे. उनकी विचारधारा ने NDA का गठन किया और मतभेदों के बावजूद देश को बेहतर सरकार दी.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को अटल स्मृति सम्मेलन को संबोधित किया. भारत रत्न पूर्व प्रधानामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह अंतर्गत नगर निगम के प्रेक्षाग्रह में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें राजनीति का अजातशत्रु बताया.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का कोई राजनीतिक दुश्मन नहीं था. वे लोगों के दिले में बसते थे. उनका लखनऊ में घर-घर से नाता है. उनकी स्मृतियां हर भारतवासी के मानस पटल पर अंकित है. उन्होंने कहा कि अटल जी सनातन धर्म के पक्षधर थे. वे कवि, पत्रकार और राजनेता थे. उनमें किसी के प्रति विद्धेष की भावना नहीं थी.
विपक्षी भी उनकी बात का मान रखते थे
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल जी लखनऊ में गरीब कल्याण एवं सुशासन के प्रणेता, युग पुरुष थे. लखनऊवासी अटल जी को अपने परिवार के अभिभावक के रूप में लगातार देखते हैं. राजनीति और सामाजिक जीवन में जो अटल जी ने लाइन खीचने का काम किया है, हर राजनेता वहां पहुंचना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्षी भी उनकी बात का मान रखते थे. वैचारिक मतभेद होने के बावजूद सामाजिक ढंग से दलीय एकता बनाए रखते थे. उनकी स्वीकार्यता भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी थी. दूसरी विचारधारा के लोग भी उनकी बातों को सहजता से लेते थे. अटल जी ने एनडीए गठबंधन का गठन कर देश को एक बेहतर सरकार दी.
उनकी विचारधारा ने NDA का गठन किया
डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल जी ने कई पार्टियों को एकसूत्र में पिरोकर देश को आगे बढ़ाया. कई दलों को एकत्र कर एनडीए का गठन किया था. विभिन्न वैचारिक मतभेदों के बावजूद देश को बेहतर सरकार देने का काम किया. जब वह किशोरावस्था में ग्वालियर में पढ़ाई कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने कविता के माध्यम से अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ लिखना शुरू किया.
स्थानीय पुलिस ने उनके पिता से इसकी शिकायत की. पुलिस ने कहा कि आपका बेटा अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ काम कर रहा है. पिता ने उन्हें आगरा भेज दिया. उसके बाद भी अटल जी ने लिखना बंद नहीं किया. देश को अंग्रेजी संस्कृति व अग्रेजों से मुक्त कराने के लिए काम किया. कविताएं लिखी. हम सभी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम रहे हैं.
आज मोदी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही
ब्रजेश पाठक ने आखिर में कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही हैं. पात्रों तक योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं. योजनाओं की निगरानी हो रही है. कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अमित गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा घनश्याम गुप्ता समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे.
