पानीपूरी पर नहीं देखा होगा ऐसा गदर; पुलिस चौकी में ही चले लट्ठ, थप्पड़ों की हुई बौछार, Video
औरेया में पानीपूरी खाने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया. इस दौरान मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष पुलिस स्टेशन पहुंच गए. यहां पहुंचने के बाद भी दोनों पक्षों के बीच मामला शांत नहीं हुआ और थानें में ही मारपीट शुरू हो गई.
औरैया जिले में पुलिस चौकी के अंदर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह मामला बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर पुलिस चौकी का है. यहां पानी पूरी खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें चौकी के अंदर खुलेआम दो गुटों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट होती साफ दिखाई दे रही है.
वायरल वीडियो में नजर आता है कि चौकी के भीतर काले कपड़े पहने दो युवकों को करीब आधा दर्जन युवक बेरहमी से पीट रहे हैं. एक युवक जमीन पर गिर जाता है, जबकि दूसरा लगातार डंडों और थप्पड़ों से उसकी पिटाई करता रहता है. इस दौरान वहां मौजूद करीब दो दर्जन लोग तमाशबीन बने देखते रहे, लेकिन किसी ने झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की. हैरानी की बात यह रही कि चौकी में कोई पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया.
चौकी पर नहीं दिखाई दे रहा कोई पुलिसकर्मी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के समय चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे या फिर वे किसी कमरे में आराम कर रहे थे. पिटने वाले युवकों में से एक की पहचान नीरज बाजपेई पुत्र हरिकिशोर, निवासी औरों गांव के रूप में हुई है, जबकि दूसरा उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
मामला सोमवार शाम करीब छह बजे का है. नीरज और उसका रिश्तेदार याकूबपुर बाजार में चाट विक्रेता श्यामसुंदर सक्सेना के ठेले पर पानी पूरी खाने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि पानी पूरी की संख्या को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर नीरज ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी और उसका सामान सड़क पर फेंक दिया.
थाने में ही हो गई मारपीट
मौके पर पहुंचे लोगों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की और दोनों पक्षों को समझाने के लिए याकूबपुर पुलिस चौकी ले गए. लेकिन चौकी में पुलिसकर्मी मौजूद न होने के कारण वहां भी दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो याकूबपुर चौकी क्षेत्र का ही है.
दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा के मुताबिक दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मारपीट के दौरान चौकी पर पुलिसकर्मी अनुपस्थित क्यों थे.