लॉरेंस बिश्नोई की देखी रील्स और शाहजहांपुर के कारोबारी से मांग ली 50 लाख की रंगदारी, हैरान कर देगी कहानी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक नाबालिग लड़के ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इंस्टाग्राम रील्स से प्रभावित होकर एक कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पुलिस ने बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने कबूला कि उसे लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने का आइडिया रील्स देखकर आया था.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कृषि यंत्र कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह रंगदारी ने एक नाबालिग लड़के ने मांगी थी. बेंगलरू से गिरफ्तार इस लड़के ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वनोई से बहुत प्रभावित था और अक्सर उसकी रील्स देखा करता था. इसी वजह से उसने लॉरेंस के नाम पर रंगदारी मांगी थी.
मामला शाहजहांपुर में निगोही थाना क्षेत्र का है. यहां सतवां बुजुर्ग में रहने वाले कारोबारी रंजीत सिंह को फेसबुक मैसेंजर पर बीते 31 अक्टूबर को कॉल आई थी. कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ओम सिंह बताया था. उसने कारोबारी को धमकाते हुए 50 लाख रुपये की मांगी. कहा कि नहीं देने पर उसे घर से उठाकर जान से मार दिया जाएगा. लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आई इस धमकी को सुनकर कारोबारी पहले तो डर गए, लेकिन बाद में पुलिस शिकायत दी.
फतेहपुर का रहने वाला है आरोपी
अपनी शिकायत के साथ उन्होंने आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी. इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को ट्रेस करना शुरू किया. इस दौरान पता चला कि आरोपी फतेहपुर का रहने वाला 15 वर्षीय नाबालिग लड़का है, लेकिन इस समय बेंगलुरू में है. इस इनपुट के बाद पुलिस की एक टीम बेंगलुरू पहुंची और आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
अपने साथी का भी नाम बताया
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लारेंस बिश्नोई की इंस्टाग्राम रील्स से काफी प्रभावित है. वह अक्सर उसकी रील्स देखता था और यही से उसे रंगदारी मांगने का आईडिया मिला. इसके बाद उसने फेसबुक पर व्यापारी का मोबाइल नंबर ढूंढा और फिर उसे धमकी दी. आरोपी ने बताया कि उसका एक दोस्त भी इसी तरह लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बनकर लोगों को धमकाता है. फिलहाल पुलिस टीम ने आरेापी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.