‘हमारे साथ गलत होगा तो यही अंजाम होगा…’ महक-परी ने फिर किया हंगामा, वायरल हो रहा Video

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक-परी का मुरादाबाद में ऑटो चालक से मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. इस घटना के बाद महक-परी ने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए धमकी भी दी है, कहा कि "अगर कोई हमारे साथ गलत करेगा तो उसका यही अंजाम होगा." मुरादाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

महक परी का हंगामा Image Credit:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक-परी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हमेशा की तरह इस बार भी यह दोनों बहनें बीच सड़क पर हंगामा करके चर्चा में आई हैं. इस बार इनका दिल्ली–मुरादाबाद हाईवे पर एक ऑटो चालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होती है और फिर देखते ही देखते दोनों हाथापाई तक करने लग जाती है.

इस दौरान मौके पर मौजूद लोग बीच बचाव करने के बजाय घटना का वीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया में डाल देते हैं. इस वीडियो पर कुछ लोग महक-परी के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं तो कुछ इनकी हरकत को अनुचित बताकर ट्रॉल करने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो वायरल होने के बाद तूल पकड़ते देख महक पारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो जारी करते हुए इस घटना पर सफाई दी है.

सफाई के साथ धमकी भी

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर महक-परी ने वीडियो जारी कर सफाई तो दी है, साथ ही धमकी भी दी है. कहा कि “अगर कोई हमारे साथ गलत करेगा तो उसका यही अंजाम होगा”. इस वीडियो में महक कह रही है कि उसने किसी के साथ बिना वजह मारपीट नहीं की, बल्कि उसने अपने इज्जत और सम्मान की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है. इधर, पुलिस ने इन दोनों वीडियो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मुरादाबाद से वायरल हुआ वीडियो

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक के साथ मारपीट की घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की है. यहीं पर लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है. लोकेशन कंफर्म होने के बाद मुरादाबाद की मझोला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. हालांकि अभी तक इस संबंध में ना तो महक-परी ने कोई शिकायत दी है और न ही ऑटो चालक की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है. ऐसे में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.