अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास में थे सदस्य
विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र काफी समय से बीमार थे. उन्होंने अयोध्या धाम स्थित अपने राज सदन आवास में अंतिम सांस ली. सूचना मिलते ही उनके नजदीकी लोग व प्रशासनिक अमला उनके आवास पर पहुंचा है.

अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का शनिवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया. विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र काफी समय से बीमार थे. उन्होंने अयोध्या धाम स्थित अपने राज सदन आवास में अंतिम सांस ली. सूचना मिलते ही उनके नजदीकी लोग व प्रशासनिक अमला उनके आवास पर पहुंचा है. इस घटना से अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई है. अयोध्या राज परिवार के अगुआ बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को पूरी अयोध्या राजा अयोध्या के नाम से ही जानती और पहचानती थी.
वह बाबरी मस्जिद विवाद के सुप्रीम कोर्ट में निपटारे के बाद गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पहले वरिष्ठ सदस्य थे. उनके नाम की घोषणा खुद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. परिजनों के मुताबिक बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद में जब सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल फैसला दिया तो पीएम मोदी ने विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को सबसे पहले वरिष्ठ सदस्य मनोनित किया था. इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर के रिसीवर रहे अयोध्या के कमिश्नर ने उन्हें मंदिर का चार्ज सौंपा था.
बसपा के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
राजा अयोध्या पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के सदस्य रहे हैं और अयोध्या लोकसभा सीट पर बसपा के ही टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक शनिवार की देर रात करीब 11 बजे उन्होंने देह छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले उनके पैर में चोट आ गई थी. उन्होंने अस्पताल में इसका ऑपरेशन कराया था, लेकिन उसी घटना के बाद से उनकी सक्रियता कम हो गई थी. उनके बेटे यतींद्र मोहन प्रताप मिश्र म्यूजिशियन होने के साथ ही कवि हैं. उन्होंने भारत की सुर कोकिला लता मंगेशकर पर लता सुर गाथा नामक प्रसिद्ध पुस्तक लिखी थी. इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
71 साल के थे विमलेंद्र मोहन मिश्रा
परिजनों के मुताबिक राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन मिश्रा 71 साल के थे. चूंकि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, इसलिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठकों में भी भरसक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही जुड़ते थे. उनके निधन की सूचना पर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपतराय, कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी, डॉ. अनिल मिश्रा, गोपाल जी राव, पूर्व विधानसभा सांसद विनय कटियार के अलावा सांसद अवधेश प्रसाद, विधायक प्रकाश गुप्ता, विधायक अभय सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय आदि दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदन व्यक्त किया है.