पंचायत चुनाव: घर-घर पहुंच रहे BLO, जानें कब तक बनवा सकते हैं वोट, नाम करेक्शन भी होगा

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 'BLO आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण किया जा रहा है. इसमें नाम जोड़ना, सुधार और मृतकों के नाम हटाना शामिल है. 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को नया वोटर भी बनाया जाएगा. इस चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर जिला प्रमुख तक के चुनाव होंगे.

पंचायत चुनाव 2025

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में राज्य निर्वाचक आयोग ने वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम शुरू किया है. इसके लिए वोटर लिस्ट का वृहद पुनरीक्षण-2025 प्रोग्राम ‘BLO आपके द्वार’शुरू किया है. 19 अगस्त 2025 को शुरू हुआ यह प्रोग्राम 29 सितंबर 2025 तक चलेगा. इस दौरान वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, सुधार करने और मृतकों के नाम काटने के अलावा नाम स्थानांतरित करने का काम किया जाएगा. इस दौरान एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियों को वोटर बनाया जाएगा.

इस कार्यक्रम के तहत बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का काम शुरू किया है. इसमें प्रदेश के सभी जिलों में बीएलओ ने गणना किट के साथ अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर केन्द्र के कक्ष, रैम्प, फर्नीचर समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और उसकी तस्वीरें लीं. इन तस्वीरों को ऑनलाइन अपलोड करने के बाद बीएलओ ने घर-घर जाकर वोटर सर्वे का काम शुरू कर दिया है. निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक हर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारियों के निर्देशन में काम शुरू किया गया है.

ग्राम प्रधान से लेकर महाप्रधान तक के चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम सभा के चुनाव होंगे. इसमें ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम सभा के सदस्यों को चुना जाएगा. इसी प्रकार ब्लाक पंचायत और जिला पंचायत के सदस्य चुने जाएंगे. इस चुनाव में चुने जाने वाले ब्लाक पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख चुनेंगे. वहीं जिला पंचायत के सदस्य मिलकर जिला प्रमुख यानी महाप्रधान का चुनाव करेंगे. आम तौर पर इस चुनाव में राजनीतिक दलों की भूमिका नहीं होती, लेकिन ब्लाक प्रमुख और जिला प्रमुख के चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपने पूरे दमखम का इस्तेमाल करते हैं.

75 जिला प्रमुखों के होने हैं चुनाव

इस चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला पंचायत, ब्लाक पंचायत और ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं. इस बार प्रदेश के 36 जिलों की कुल 504 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया है. यह ग्राम पंचायतें अब नगर निकाय का हिस्सा हो चुकी हैं. ऐसे में इस बार प्रदेश के कुल 75 जिलों में कुल 57,695 ग्राम पंचायतों में सदस्य और ग्राम प्रधान के चुनाव कराए जाएंगे. इसी प्रकार कुल 826 ब्लॉकों में ब्लाक पंचायत सदस्यों के चुनाव कराए जाएंगे और इस चुनाव के बाद सभी ब्लॉक पंचायत सदस्य प्रमुख चुनेंगे.