अयोध्या: राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, कश्मीरी युवक हिरासत में; पूछताछ जारी

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक युवक ने नमाज़ पढ़ने का प्रयास किया. युवक काश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है. श्रद्धालुओं ने उसे पकड़कर सुरक्षा बलों को सौंपा है. युवक हिरासत में है, जहां उससे पूछताछ जारी है. यह घटना राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.

राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा में शनिवार को बड़ी चूक सामने आई है. एक संदिग्ध युवक को नमाज पढ़ते पकड़ा गया है. युवक जम्मू कश्मीर का बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. इस घटना से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया, खुफिया एजेंसियां और पुलिस मामले की जांच में लगी है.

हिरासत में लिया गया युवक मंदिर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था, वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ा और सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. युवक की पहचान 50 वर्षिय अहमद शेख के रूप में हुई है. वह जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के गडपोरा का रहने वाला है. युवक ने नमाज पढ़ने से रोके जाने पर नारेबाजी भी की.

युवक राम मंदिर परिसर के गेट D1 से घुसा था

जानकारी के मुताबिक, कश्मीरी युवक राम मंदिर परिसर के गेट D1 से घुसा था. वह दक्षिणी परकोटे की तरफ सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसे देख वहां मौजूद श्रद्धालुओं को हेरानी हुई, उन्होंने जब उसे रोका तो उसने तो संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा. जिसके बाद उसे सुरक्षाबलों को सौंपा दिया गया.

कश्मीरी शॉल बेचने वाले लोगों से भी पूछताछ

इस घटना की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में खुफिया एजेंसी, मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए. खुफिया एजेंसी और पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, थाना राम जन्मभूमि में पुलिस ने कई और कश्मीरी लोगों को हिरासत में लिया, इसमें अधिकतर शहर में कश्मीरी शॉल बेचने वाले लोग शामिल हैं.

मंदिर के 14KM दायरे में नॉनवेज की बिक्री पर रोक

अयोध्या धाम और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के भीतर नॉनवेज की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब नॉनवेज ऑनलाइन भी नहीं बिकेगा. यह आदेश होटल, ढाबे, दुकानों के साथ-साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों पर भी लागू है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम आस्था और धार्मिक भावनाओं की रक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है.

पहले केवल अयोध्या धाम में नॉनवेज की बिक्री पर रोक था लेकिन अब 14 किलोमीटर के रेडियस में इसपर पूर्ण प्रतिबंध लगा है. पहले से लागू प्रतिबंध के उल्लंघन की शिकायतें सामने आने के बाद यह फैसला हुआ. सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने आदेश की पुष्टि की. वहीं, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.