मां-बाप की कसम, अब कभी नहीं करेंगे गलत काम… बाराबंकी में SHO के सामने कान पकड़ गिड़गिड़ाने लगे बदमाश
बाराबंकी पुलिस ने दो अपराधियों को एनकाउंटर बाद गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के कई जिलों में चोरी की घटनाओं को लेकर मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो वे नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के सामने दोनों कान पकड़कर गिड़गिड़ाने लगे.
बाराबंकी में बुधवार यानी 5 नवंबर की देर रात पुलिस और शातिर वाहन चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन अपराधियों ने दो दिन पहले नगर कोतवाली के सामने से ही पुलिसकर्मी की बाइक उड़ाकर कानून को खुली चुनौती दी थी.
बुधवार की रात स्वाट, सर्विलांस और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम बुधवार रात गश्त पर थी. इसी दौरान सुमैया नगर के पास दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोका तो दोनों भागने लगे. कुछ दूर जाने पर शुगर मिल के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. भागते हुए दोनों संदिग्ध ने पुलिस पर फायरिंग भी की.
कान पकड़ कर कोतवाल साहब के सामने गिड़गिड़ाने लगे बदमाश
पुलिस ने जब कार्रवाई की तो गोलीबारी के बीच एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसके बाद जो हुआ उसने पुलिसवालों को भी हैरान कर दिया. मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश रघुवीर पांडे नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के सामने दोनों कान पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा. बोला-मां-बाप की कसम, अब कभी नहीं करेंगे गलत काम, बस एक मौका दे दीजिए साहब.
लखनऊ के रहने वाले हैं दोनों बदमाश
रघुवीर के साथ उसका साथी अजय दीक्षित उर्फ शुभम भी गिरफ्तार किया गया. दोनों लखनऊ के रहने वाले हैं और लंबे समय से वाहन चोरी के गिरोह से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल भी हो गया. पुलिस ने मौके से दोनों के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी की अपाचे बाइक और 1500 रूपये नकद बरामद किए.
सक्रिय वाहन गिरोह के सदस्य हैं दोनों बदमाश
जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी एक सक्रिय वाहन चोरी गिरोह के सदस्य हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कोतवाली नगर के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक चोरी की थी जिस मामले में एक अन्य साथी श्यामू रावत पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
इन जिलों के लूट वारदातों में शामिल रहे हैं दोनों बदमाश
पुलिस के अनुसार यह गिरोह बाराबंकी के अलावा शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी और रायबरेली में भी लूट और चोरी की वारदातों में शामिल रहा है. दोनों से पूछताछ जारी है. नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है, मुठभेड़ में घायल बदमाश का इलाज पुलिस निगरानी में कराया जा रहा है.