‘जितना बोलेगा उतना मारूंगा, शांति से खड़ा रह…’, बागपत में सिपाही युवक का किया ये हाल

बागपत में बीच सड़क पर भद्दी- भद्दी गालियां देता और सरेराह थप्पड़ बरसाता ये शख्स कोई गुंडा- मवाली नहीं बल्कि एक पुलिसवाला है. इस गालीबाज सिपाही का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आखिर क्या है पूरा मामला और कांस्टेबल को ऐसी कौन सी मजबूरी आन पड़ी कि सरेराह इस तरीके की अभद्रता करने लगा. पूरा मामला आपको बताते हैं.

धमकाता रहा आरोपी सिपाही

यूपी की योगी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर जो दावे करती, उसकी धज्जियां कोई और नहीं बल्कि यूपी पुलिस के ही एक सिपाही ने उड़ा डाली. बागपत से सामने आए एक वीडियो ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर न केवल गंभीर सवाल खड़े हुए बल्कि ये वीडियो देखने के बाद ये फर्क कर पाना मुश्किल है कि गुंडे- बदमाशों से बचा जाए कि खुद पुलिसवालों से.

मामला यहीं की खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही सरेराह एक युवक पर थप्पड़ों की बौछार करता नजर आ रहा है. यहीं नहीं सिपाही युवक को भद्दी- भद्दी गालियां भी देता है. वो कहता है कि ‘जितना बोलेगा उतना मारूंगा, शांति से खड़ा रह’

ऐसे शुरु हुआ मामला

जानकारी के मुताबिक बागपत के आरोपी सिपाही का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, वो खेकड़ा इलाके में तैनात डायल 112 पुलिस यूनिट का है. सिपाही को वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि वो एक युवक को बार-बार थप्पड़ जड़ रहा है. साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद सवाल उठना लाजमी है, जिसमें कहा जाता है कि यूपी पुलिस “जनता की सेवा में सदैव तत्पर” है.

बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई, जब किसी मामूली विवाद को लेकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन विवाद सुलझाने के बजाय वर्दीधारी ने सड़क पर ही अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया. थप्पड़ों और गालियों की बौछार के बीच वहां मौजूद लोग चुपचाप तमाशा देखते रहे, कोई आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. अब जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

कई घटनाएं सामने

ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब पुलिस का इस तरह का बर्ताव सामने आया हो. आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. लोगों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में जांच और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता भर कर दी जाती है.

क्या होगी कार्रवाई?

अब देखना यो होगा कि वीडियो सामने आने के बाद बागपत पुलिस प्रशासन थप्पड़बाज सिपाही के खिलाफ क्या कदम उठाता है? क्या आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई होगी, या यह मामला भी महज हीला- हवाली में टाल दिया जाएगा. हालांकि इसे लेकर बागपत के SP का कोई बयान भी सामने नहीं आया है.