15 अगस्त को लखनऊ में यह रूट रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहल जान लीजिए डायवर्जन

राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त को चेहल्लुम के जुलूस के चलते कई रूट्स का डायवर्जन किया गया है. यातायात पुलिस, लखनऊ ने इन रूट्स की सूची जारी की है . अगर आप भी शुक्रवार को लखनऊ के किसी इलाके में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किन रास्तों पर जाने से बचना चाहिए पहले ये जान लीजिए.

कई रूट्स का हुआ डायवर्जन

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ- साथ शिया मुसलमानों का चेहल्लुम का जुलूस भी है. इसे लेकर इस समाज के लोगों का लखनऊ के कई इलाके में जुसूस देखने को मिलता है. शुक्रवार को जिन इलाकों में ये काफिला निकलेगा, उसे लेकर लखनऊ की यातायात पुलिस ने न केवल लोगों को आगाह किया है बल्कि कई रूट्स का डायवर्जन भी किया है. पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बाकायदा प्रेस रिलीज जारी करके डायवर्ट रूट्स के बारे में बताया गया है.

इन जगहों से निकलेगा जुलूस

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक चेहल्लुम के जुलूस में करीब 40-50 हजार लोगों के जमा होने का अनुमान है. ये जुलूस दोपहर करीब 1:00 बजे इमामबाड़ा नाजिम साहब से शुरू होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिलौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सूनहरी मस्जिद तिराहा हुसैनाबाद, बुलाकी अड्डा तिराहा, पियर्सन चौराहा, ऐशबाग तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा प्रांगण तक निकलेगा. इसे ध्यान में रखते हुए दिनांक 15.08.2025 को प्रातः 11.00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक यातायात डायवर्जन इस प्रकार से किया जाएगा.

ये है डायवर्जन

ट्यूंडियन तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या लाल मस्जिद (हुसैनाबाद) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात ऋषभ सिंह इंटर कॉलेज, रकाबगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

कर्मा सैनिक क्रॉसिंग (मेडिकल क्रॉस) चौराहा से यातायात नक्खास, ट्यूंडियन तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज, चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज या माली खाल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

नक्खास तिराहा से ट्यूंडियन की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल चौराहा होकर जा सकेगा.

हुसैनाबाद तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या अकबरी गेट तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बालोगंज, घण्टा घर, राजाजीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हुसैनाबाद तिराहा या पियर्सन तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टेलीफॉन तिराहा, घण्टा घर, राजाजीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

पियर्सन तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरशाइन तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

एवरशाइन तिराहे से कोई भी यातायात पियर्सन तिराहा या राजाजी सिंह बिल्डिंग (बालीगंज मंदिर) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बूसमंडी, नेबुआ, आलमनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे से कोई भी यातायात एक्सरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

आलमनगर की ओर से आने वाला यातायात लाजप फाटक अवरोधित रोड से विक्रम काटन मिल, एक्सरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एक्सरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा, बल्कि यह यातायात लाजप फाटक रोड अवरोधित होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

सूर्यनगर तिराहे से विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड अपने गंतव्य को जा सकेगा.

एवरशाइन तिराहे से एक्सरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड होते हुए नेबुआ, आलमनगर होकर जा सकेगा.

मवैया तिराहे से मवैया अवरोधित की ओर से आने वाला यातायात एक्सरेडी तिराहे नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

आपात सेवाओं के लिए ये इंतेजाम

इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि जुलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार की यातायात या आमजन यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ- साथ एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस या स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस से हटकर सहूलियत देने की व्यवस्था रहेगी. इसके लिये ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर सम्पर्क करने के निर्देश भी दिए गए हैं.