BHU के ही पूर्व HOD ने सुपारी देकर मौजूदा विभागाध्यक्ष के तुड़वाए थे दोनों हाथ

काशी हिंदू विश्वविद्यालय( BHU) के तेलगू डिपार्टमेंट के HOD पर 2 अज्ञात लोगों ने हमला किया था, जिसमें प्रोफेसर के हाथ टूट गए थे. अब इस मामले में खुलासा हुआ है. पता चला है कि प्रोफेसर पर हमला किसी और ने नहीं बल्कि इसी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर बी.वेंकटेश्वरन ने कराया था. इस मामले में क्या है अपडेट और क्या हुई कार्रवाई आपको बताते हैं.

हमले का हुआ खुलासा

BHU कैंपस में 28 जुलाई को तेलगू विभाग के एक विभागाध्यक्ष पर हमला हुआ था, जिसमें उनके हाथ टूट गए थे. इसे लेकर पूरी यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय का मेन गेट जाम करके विरोध किया था और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. इस हमले का मुख्य आरोपी इसी विभाग का पूर्व HOD प्रोफेसर बी.वेंकटेश्वरन है. कहा जा रहा है कि प्रोफेसर वेंकटेश्वरन ने सुपारी देकर भाड़े के अपराधियों से मौजूदा HOD के हाथ तुड़वाए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

ऐसे रची साजिश

2 अज्ञात लोगों ने बीएचयू कैंपस में तेलगु डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और एचओडी सीएस रामचंद्र मूर्ति के साथ मारपीट की थी, जिसमें वे घायल हो गए थे. जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस की तफ्तीश में ये तथ्य सामने आया कि इस डिपार्टमेंट का पूर्व विभागाध्यक्ष बी. वेंकटेश्वरन ने 2 छात्रों को बुलाकर यहां मौजूदा विभागाध्यक्ष पर हमला करवाया.

कहा जा रहा है कि उसने इसके लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली. जानकारी के मुताबिक इस घटना में गणेश पासी, सूरज दुबे सहित कुल 8 लोग शामिल थे. इस मामले में आरोपी प्रोफेसर बी.वेंकटेश्वरन सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया गया. जबकि 5 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर ली गई है.

इसलिए कराया हमला

पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. जांच में ये पता चला है कि आरोपी प्रोफेसर ने तेलगू विभाग के HOD राम मूर्ति पर हमले के लिए सुपारी दी थी. जांच में ये भी पता चला कि असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में आरोपी किसी का सिलेक्शन कराना चाहता थे लेकिन वो नियम के विरुद्ध था. इसीलिए जब HOD ने इसका विरोध किया तो इस बात को लेकर आरोपी मौजूदा विभागाध्यक्ष से खफा हो गया और फिर इस तरह की साजिश की.