दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लड़की से की छेड़छाड़ तो दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे… सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दो पक्ष के लोगों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. उनमें से कुछ लोगों ने तलवार भी ले रखी थी. इस घटना का सीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मारपीट एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की वजह से हुई.

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सैडभर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. यहां पर मारपीट की वजह एक लड़की से छेड़छाड़ किया जाना था. मारपीट इतनी तेज हुई की दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलाए गए. मार-पिटाई के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में पहले लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने आरोपी लड़के को पकड़कर उसकी पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे और थप्पड़ों से जमकर मारपीट शुरू हो जाती है.
आरोपी लड़के को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहले लड़की पक्ष के लोग आरोपी लड़के को घेरते हैं, उसे जमीन पर गिराकर पीटते हैं. इसके बाद आरोपी के पक्ष के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो जाते हैं और दोनों ओर से झड़प बढ़ती जाती है. मारपीट में शामिल लोग एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर रहे हैं. कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तनाव बढ़ता जाता है. पकड़े गए शख्स के कपड़े निकालकर उसे तमाचे पर तमाचे जड़ते गए.
छेड़छाड़ का लगाया आरोप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने वायरल वीडियो को आधार बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, लड़की पक्ष ने आरोपी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
वहीं आरोपी पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट की इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई कर रही.