बहराइच में नरभक्षी का शिकार! वन विभाग की टीम ने घेरकर मारा खूंखार भेड़िया, मां की गोद से झपट लिया था बच्चा
बहराइच में लंबे समय से दहशत का पर्याय बने नरभक्षी भेड़िये को वन विभाग ने आखिरकार मार गिराया है. कैसरगंज तहसील क्षेत्र में एक हफ्ते से चल रहे अभियान के बाद टीम ने भेड़िये का काम तमाम किया. इस आदमखोर भेड़िये ने दो मासूम बच्चों को मां की गोद से उठा लिया था, जिससे इलाके में भारी डर का माहौल था. अब इसकी मौत से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बहराइच में नरभक्षी भेड़िए की दहशत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. एक बार फिर यहां वन विभाग की टीम ने एक नरभक्षी भेड़िए को मार गिराया है. यह टीम एक हफ्ते से इस भेड़िए का पीछा कर रही थी, लेकिन हर बार वह टीम को गच्चा देकर निकल जा रहा था. इसी बीच शनिवार को भेड़िए की लोकेशन कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गुड़हिया नंबर चार इलाके में मिली. इसके बाद टीम ने नदी किनारे घेराबंदी कर इसे मार गिराया है.
इस भेड़िए की मौत की खबर से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते 7 दिसंबर को ही इस आदमखोर भेड़िए ने जरुवा गांव के एक घर में घुसकर बरामदे में अपनी मां की गोद में सो रही मासूम बच्ची को उठा ले गया था. इसके अलावा इस भेड़िए ने कैसरगंज इलाके के ही गोड़हिया नंबर 3 मल्लाहन पुरवा में भी घर के अंदर से चार महीने के बच्चे को उठा ले गया था.
दहशत में आ गए थे लोग
यह बच्चा भी अपनी मां के साथ सो रहा था. ताबड़तोड़ हुई इन दोनों घटनाओं के बाद से इलाके में दहशत फैल गई थी. वहीं विभिन्न गांवों के लोग रात भर जागकर खुद पहरेदारी करने लगे थे. बावजूद इसके, उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी थी. ऐसे हालात में लोगों ने बच्चों को अकेले घर से निकलने पर भी रोक लगा दी थी. यहां तक कि बड़े बुजुर्ग भी हमेशा हाथ में लाठी डंडा एवं अन्य हथियार लेकर निकल रहे थे.
डीएफओ ने की पुष्टि
उसके बाद से ही वन विभाग की टीम इस भेड़िए का पीछा कर रही थी. डीएफओ ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि काफी प्रयास के बाद आखिरकार भेड़िए को मार गिराया गया है. उधर, इसकी खबर जैसे ही गांव वालों को मिली, लोगों ने राहत की सांसद ली है.
