ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार; 2016 में हुई थी शादी

ग्रेटर नोएडा के सिरसा में ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहू को जिंदा जला दिया. महिला की मौत सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय हो गई. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. घटना को लेकर परिजनों में उबाल है. उन्होंने पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

गुस्साएं लोगों ने कासना थाने का किया घेराव

ग्रेटर नोएडा में दहेज के कारण एक महिला को जिंदा जलाने की खौफनाक घटना सामने आई है. मृतका का नाम निक्की बताया जा रहा है. वह रूपबास के दादरी की रहने वाली थी. परिजनों का आरोप है कि उसके पति विपिन और सास अक्सर उससे दहेज की मांग करते थे और निक्की के साथ मारपीट करते थे. इस हत्याकांड को लेकर परिजनों में उबाल है. गुस्साएं लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं.

निक्की की शादी साल 2016 में सिरसा के ग्रेटर नोएडा में विपिन के साथ हुई थी. निक्की के साथ उसकी छोटी बहन की भी शादी उसी घर में हुई थी. निक्की का पति शराब का आदी था. वह हमेशा उसके साथ मारपीट भी करता था. 21 अगस्त की रात उसने निक्की को फिर से दहेज के प्रताड़ित किया. और अपने परिवार के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया. पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट किया है.

‘पापा ने लाइटर से मम्मी को आग लगा दी’

आरोपी पति ने पहले तो निक्की के ऊपर पेट्रोल डाला, फिर खुद अपने हाथ से लाइटर जलाकर उसको आग के हवाले कर दिया. इस दौरान घर में मौजूद निक्की की बहन ने पूरे वारदात की वीडियो बना ली, जिसमें परिवार वालों की सारी करतूत कैद हो गई. आनन-फानन में घरवालों ने निक्की को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया. वहां से सफदरजंग रेफर कर दिया गया, फिर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों के मुताबिक, निक्की को ससुराल वाले 35 लाख रुपए दहेज की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से पीटते थे. गुरुवार को इन लोगों ने बेटी को मार ही डाला. इसका वीडियो भी हम लोगों के पास है. किस तरह हमारी बेटी को विपिन, उसकी मां और भाई ने जिंदा जला दिया. वहीं एक वीडियो में निक्की का बेटा रोते हुए कहता है, ‘पापा ने चाटा मारा फिर लाइटर से मां को आग लगा दी.’

परिजनों ने पुलिस को दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल से कासना थाने में एक मेमो आया कि एक महिला को जलने के कारण भर्ती कराया गया है और उसे सफदरजंग रेफर किया गया है. पुलिस सफदरजंग अस्पताल पहुंची लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

उन्होंने बताया कि मृतका की बहन की शिकायत पर कासना थाने में पति और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी पति विपिन को हिरासत में ले लिया है. वही, अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. फिलहाल निक्की के परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं. थाने का घेराव कर पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.