बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन पर बवाल, सुरक्षा कर्मियों से भिड़े श्रद्धालु; हाथ जोड़ती नजर आई पुलिस
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में आम श्रद्धालुओं और वीआईपी भक्तों के बीच हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मंदिर के सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि श्रद्धालु मंदिर में VIP कटघरे से दर्शन करने जा रहे थे, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. इसी बात पर झड़प हुई थी.

उत्तर प्रदेश में वैसे तो वृंदावन का ठाकुर बांके बिहारी हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस ऐसे कारणों की वजह से इस मंदिर की चर्चा हो रही है जो बहुत ही शर्मनाक है. दरअसल मंदिर के आंगन में श्रद्धालुओं से मारपीट हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में मंदिर के सुरक्षाकर्मी एक श्रद्धालु के साथ मारपीट कर रहे हैं. वहीं मौके पर तैनात पुलिसकर्मी हाथ जोड़ कर दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस घटना की वजह भी हैरतंगेज है. बताया जा रहा है कि भगवान के सामने भक्तों के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं है, लेकिन बांके बिहारी मंदिर में आम भक्तों और वीआईपी भक्तों के दर्शन पूजन के लिए अलग अलग व्यवस्था है. बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर दिल्ली से चलकर कुछ भक्त बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे. उन्हें वीआईवी कटघरे में खाली एरिया देखकर वहां से बांके बिहारी के दर्शन की कोशिश की. लेकिन वहां तैनात मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई. देखते ही देखते यह झड़प मारपीट में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी हाथ जोड़ कर भक्तों को शांत रहने की गुहार करता भी नजर आया. मौके पर मौजूद किसी भक्त ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. फिर क्या था, देखते ही देखते यह वीडियो भी वायरल हो गया और लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे.
मंदिर प्रबंधन की हो रही किरकिरी
भले ही इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन मथुरा पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली है. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. उधर, बांके बिहारी मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए इस दोहरी व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. साथ ही इस घटना के लिए मंदिर प्रबंधन की किरकिरी हो रही है.