झोलाछाप डॉक्टर चाचा-भतीजे का खौफनाक कांड, यूट्यूब पर देख नशे में कर डाला पथरी का ऑपरेशन; महिला की मौत
बाराबंकी में एक झोलाछाप डॉक्टर चाचा-भतीजे ने खौफनाक कांड कर दिया है. उनपर नशे की हालत में यूट्यूब देखकर एक महिला की पथरी का ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. फिलहाल, दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
बाराबंकी में एक दलित महिला की पथरी का ऑपरेशन झोलाछाप डॉक्टर चाचा और भतीजे ने की. ऑपरेशन के बाद दलित महिला की मौत हो गई. फिर क्या दोनों चाचा-भतीजे ने क्लिनिक पर ताला लगाया और फरार हो गए. अब मृतका के पति ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
झोलाछाप चाचा-भतीजे पर आरोप लगा है कि दोनों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नशे की हालत में महिला का ऑपरेशन किया. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक पर नोटिस चस्पा कर दिया है और तीन दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन संबंधी डॉक्यूमेंट जमा करने को कहा है. अगर स्वास्थ्य विभाग को डॉक्यूमेंट में कोई भी दिक्कत लगती है तो क्लिनिक पर ताला लगेगा. अस्पताल में सरकारी कर्मी है.
पेट में दर्द उठने पर ले गए थे अस्पताल
कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर मजरे सैदनपुर गांव निवासी फतेहबहादुर रावत ने बताया कि उनकी पत्नी मुनिशरा रावत (38) को पित में पथरी की समस्या थी. इसके लिए वह 5 दिसंबर को पत्नी को इलाज के लिए श्री दामोदर औषधालय कोठी ले गए थे. यहां कथित झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र ने पेट में दर्द (पथरी) के उपचार के लिए इंजेक्शन और ऑपरेशन की सलाह दी थी. फिर इलाज के लिए 25 हजार की डिमांड भी की गई थी. इसमें 20 हजार रुपये उन्होंने दे भी दिए थे.
यूट्यूब का वीडियो देख किया ऑपरेशन
फतेहबहादुर रावत ने बताया कि कथित डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र यूट्यूब पर वीडियो देखकर ऑपरेशन करना शुरू किया. इस दौरान वह नशे की हालत में था. उसने पत्नी के पेट में गहरा चीरा लगाते हुए कई नशे काट डालीं. इससे मेरी पत्नी की मौत हो गई. फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया.
पिछले कई सालों से चल रहा है ये क्लिनिक
जानकारी के मुताबिक कथित झोलाछाप डॉक्टर का भतीजा विवेक कुमार मिश्र मृतक आश्रित में गैर जनपद में आयुर्वेदिक अस्पताल में सरकारी कर्मी है. उसी आड़ में यह अवैध क्लीनिक सालों से संचालित है. पुलिस ने बताया कि मृतका पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्र व उसके भतीजा विवेक मिश्र के खिलाफ गलत तरीके से ऑपरेशन से हुई मौत से संबंधित धारा 105 बीएनएस व एससी-एसटी तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है.
