लखनऊ में मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत; शक के दायरे में शादीशुदा लिवइन पार्टनर

लखनऊ में मेकअप आर्टिस्ट का काम करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वह यहां अपने शादीशुदा लिवइन पार्टनर के साथ रह रही थी. फिलहाल, मृतका के पिता ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की.

मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में मेकअप आर्टिस्ट नेहा मौर्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विकास नगर थानाक्षेत्र के सेक्टर-1 में किराए के मकान में रहने वाली नेहा मौर्य, हजरतगंज के एक नामी सैलून में काम करती थी. बताया जा रहा है कि नेहा अपने लिव-इन पार्टनर अजीत मौर्य के साथ रह रही थीं. फिलहाल पुलिस ने अजीत को हिरासत में ले लिया है. मामला बेहद संवेदनशील और संदिग्ध होने के कारण पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

बहराइच जिले की रहने वाली नेहा मौर्य अपने सपनों को पूरा करने लखनऊ आई थीं. हजरतगंज के पॉश इलाके में स्थित सैलून में वह पिछले कुछ समय से मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं. इसी दौरान उसकी जिंदगी में अजीत मौर्य नाम का शख्स आया. पुलिस का कहना है कि अजीत पहले से शादीशुदा है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसका परिवार गांव में रहता है. अजीत ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम वह नेहा को सैलून से लेने गया था. इसके बाद सब्जी लेने बाहर गया और लौटते ही नेहा को बेहोशी की हालत में पाया.

पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग की

अजीत की माने तो आनन-फानन में वह नेहा को ट्रॉमा सेंटर ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. नेहा के पिता सत्य नारायण मौर्य का कहना है, ‘मुझे नहीं पता था कि मेरी बेटी किसी के साथ लिव-इन में रह रही है. अजीत ने रात करीब 11 बजे फोन करके बताया कि नेहा की तबीयत खराब है. जब मैं अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने बता दिया कि वह नहीं रहीं. मैं अपनी बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच चाहता हूं.’

परिजनों ने लिवइन पार्टनर पर लगाया आरोप

नेहा के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच कभी-कभी झगड़े की आवाजें आती थीं, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. नेहा की मौत की खबर जैसे ही बहराइच पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. मां बार-बार बेहोश हो रही है. गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अजीत के व्यवहार में पहले से ही कुछ गड़बड़ थी, लेकिन नेहा किसी को कुछ नहीं बताती थी. पुलिस अब अजीत के फोन कॉल डिटेल्स, चैट और CCTV फुटेज खंगाल रही है.

कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

नेहा के कमरे में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. साथ ही कोई जहर की शीशी या अन्य संदिग्ध वस्तु भी नहीं मिली. इस मामले में विकासनगर थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया, ‘प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है. अजीत मौर्य को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा. फिलहाल हत्या, आत्महत्या या कोई और एंगल हो सकता है.’