दुर्गा पूजा पंडाल में अजगर लपेटकर डांस करने लगे ‘शिव’, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

बाराबंकी के एक दुर्गा पूजा पंडाल में हैरान कर देने वाली घटना हुई, जहां भजन संध्या में एक कलाकार ने गले में जिंदा अजगर लपेटकर डांस किया. यह युवक अजगर को भीड़ के बीच भी ले गया, जिससे लोगों की सांसें अटक गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन है और इससे बड़ी दुर्घटना का खतरा था.

अजगर के साथ करतब दिखाता कलाकार Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक दुर्गा पूजा पंडाल में एक अनोखा और हैरान करने वाली घटना हुई है. पंडाल में आयोजित भजन संध्या के दौरान भगवान शंकर की झांकी प्रस्तुत की जा रही थी. इसी दौरान एक कलाकार गले में जिंदा अजगर लपेट कर डांस करने लगा. मंच पर ही नहीं, यह युवक अजगर को लेकर भीड़ के बीच भी पहुंच गया. इस दौरान वह कभी अजगर के मुंह को पकड़ कर अपने मुंह में डालता तो कभी कोई अन्य करतब करने लगता. यह देखकर लोगों की सांसे अटकी रही.

मामला बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के खंता गांव का है. यहां भव्य दुर्गा पंडाल सजाया गया था. इसमें भजन संध्या का भी कार्यक्रम था. इसमें बाहर से आए कलाकार अलग अलग तरह की झांकियां प्रस्तुत कर रहे थे. इसी दौरान कानपुर से आया यह कलाकार भगवान शंकर की झांकी प्रस्तुत करने लगा. इसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यह युवक अपने गले और हाथों में करीब पांच फीट लंबा अजगर लपेट कर डांस कर रहा है.

हो सकता था जान-माल का खतरा

इस दौरान वह कभी मंच पर तो कभी भीड़ के बीच घुसकर अजगर को लहराने लगता है. यह नजारा जितना रोमांचक था, उतना ही खतरनाक भी था. इस मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यदि अजगर युवक के हाथ से फिसल जाता और भीड़ में सरक कर पहुंच जाता तो भगदड़ मच सकती थी. इससे जानमाल का बड़ा खतरा हो सकता था.

पहले भी युवक दिखा चुका है करतब

गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस युवक ने अजगर को पाल रखा था और पहले भी इस अजगर के साथ इस तरह की झांकियों में करतब दिखा चुका है. पूजा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के मुताबिक करतब दिखाने वाले युवक की पहचान स्पष्ट नहीं है. उन्हें इतना जरूर पता चला है कि यह युवक कानपुर का रहने वाला है. हालांकि, अजगर जैसे संरक्षित जीव को इस तरह सार्वजनिक कार्यक्रम में लाना वन्य जीव संरक्षण कानून का उल्लंघन होने के साथ जानलेवा साबित हो सकता है.

Latest Stories

UP में 5 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे; जानें अपने जिले में मौसम का हाल

कौन है ‘मुजाहिद आर्मी’ चीफ मोहममद रजा? केरल से पकड़ कर ले आई ATS, रची थी हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश

पहले अतीक अहमद और अब शाइस्ता की जमीन पर भी बनेंगे गरीबों के फ्लैटस, दो साल पहले हुई थी कुर्की

महानवमी पर श्रीनेत क्षत्रियों ने दिखाई अनोखी आस्था, कुल देवी का किया रक्ताभिषेक; हजारों साल पुरानी परंपरा

मेले में ठेला लगवाने के लिए आपस में टकराए BJP के दो पार्षद, थाने में भी हुई झड़प; घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

‘मेरे उंगली रखने से पहले कर देते थे साइन’, आजम ने मुलायम सिंह को बताया अपना आशिक और माशूक