UP में 5 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे; जानें अपने जिले में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून की विदाई के बावजूद, 2 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में, खासकर पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावित ओलावृष्टि को लेकर भी चेतावनी दी है.

उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि अभी तक ठंड का मौसम नहीं आया. इस बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर प्रदेश में बेमौसम की बारिश का माहौल बना दिया है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा इनपुट के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जिलों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इस संबंध में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश वासियों को संभावित मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी के पूर्वांचल में ज्यादा देखने को मिलेगा. यहां खासतौर पर बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, फैजाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ आदि जिलों में 4 और 5 अक्टूबर को भारी हो सकती हैं. संभावित स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसी प्रकार पूर्वांचल में 2, 3 और 6 अक्टूबर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिमी यूपी में 6 और 7 को होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में यह बदलाव पूर्वांचल की तरह ही पश्चिमी यूपी में भी होने वाला है. यहां 6 और 7 अक्टूबर को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद आदि जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ओले गिरने की आशंका

मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में ओले गिरने की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच और छह अक्टूबर को उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी. इस दौरान इन राज्यों में ओला वृष्टि होने की पूरी संभावना है. इसका असर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच से लेकर देवरिया समेत अन्य तराई वाले जिलों में भी देखने को मिल सकता है.

Latest Stories

कौन है ‘मुजाहिद आर्मी’ चीफ मोहममद रजा? केरल से पकड़ कर ले आई ATS, रची थी हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश

पहले अतीक अहमद और अब शाइस्ता की जमीन पर भी बनेंगे गरीबों के फ्लैटस, दो साल पहले हुई थी कुर्की

महानवमी पर श्रीनेत क्षत्रियों ने दिखाई अनोखी आस्था, कुल देवी का किया रक्ताभिषेक; हजारों साल पुरानी परंपरा

मेले में ठेला लगवाने के लिए आपस में टकराए BJP के दो पार्षद, थाने में भी हुई झड़प; घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

दुर्गा पूजा पंडाल में अजगर लपेटकर डांस करने लगे ‘शिव’, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

‘मेरे उंगली रखने से पहले कर देते थे साइन’, आजम ने मुलायम सिंह को बताया अपना आशिक और माशूक