पतंग देखकर दौड़ा बच्चा, सीने में घुसा गेट का सरिया; और फिर जो हुआ
यूपी के बाराबंकी में एक बच्चे के सीने में स्कूल गेट का सरिया आर- पार हो गया. ये हादसा तब हुआ जब ये बच्चा पतंग के पीछे दौड़ रहा था. इसके बाद परिजन अस्पताल ले गए.

यूपी के बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. मामला के गुरसेल गांव का है, जहां 14 वर्षीय बच्चे के सीने में स्कूल गेट की नुकीली सरिया घुस गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वह स्कूल परिसर में गिरी पतंग को पकड़ने के लिए दौड़ रहा था.
ऐसे हुआ हादसा
घटना के बाद अफरातफरी मच गई. चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चे के सीने से सरिया से बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि आयुष गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पतंग उड़ा रहा था. जैसे ही पतंग स्कूल परिसर में जा गिरी, वह उसे लेने के लिए गेट के पास पहुंचा. इसी बीच गेट में लगी नुकीली सरिया से फिसलकर वो बुरी तरह से घायल हो गया.
पतंग बनती जा रही हादसों की वजह
ये ऐसा पहली बार नहीं है, जब पतंग के कारण कोई गंभीर हादसा हुआ हो. इसी साल फरवरी में सहारनपुर के गंगोह में पतंग उड़ाते वक्त एक युवक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं जुलाई महीने की शुरुआत में गाजियाबाद के विजयनगर में पतंग उड़ाते वक्त 10 वर्षीय बच्चा छत से गिरकर घायल हो गया था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. इसके आलावा ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं, जहां पतंगों के चलते लोगों की जानें चली गई हैं.
इन घटनाओं को देखते हुए पैरेन्टस की भी जिम्मेदारी सबसे बड़ी है कि वे अपने बच्चों की इस तरह निगरानी रखें कि सावधानी रखी जा सके.



