ठंड ने रोकी बसों की रफ्तार, रोडवेज को 7.12 लाख रुपये का नुकसान… देखिए कैसे हैं हालात

बरेली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. यात्री संख्या में भारी गिरावट आई, जिसकी वजह से बसों की रफ्तार थम गई. परिणामस्वरूप बस संचालन में कटौती करनी पड़ी. नगर निगम और UPSRTC के बरेली रीजन के चारों डिपो (बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बिजनौर) की आय में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. 5-6 जनवरी को कुल 7.12 लाख रुपये कम राजस्व हुए. घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य होने से कई बसें रुकी रहीं.