‘मैं मुस्लिम नहीं हिंदू हूं’, साईकिल टच होने पर कांवड़ियों ने युवक को बुरी तरह पीटा, किसी तरह बची जान!
बरेली में कांवड़ियों ने मुस्लिम समझकर एक साइकिल सवार की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक की साइकिल कांवड़ से टच हो गई थी. हालांकि युवक बार-बार अपनी हिंदू पहचान बताता रहा, पर कांवड़ियों ने नहीं सुना. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी पर कोई कार्रवाई नहीं की.

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों ने मुस्लिम समझ कर एक साइकिल सवार की बुरी तरह से पिटाई कर दी है. साइकिल सवार बार-बार गुहार करता रहा कि वह मुस्लिम नहीं हिंदू है, लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी. आखिर में कोई और उपाय ना देखकर वह पास में स्थित एक बाइक के शोरूम में घुस गया. इस दौरान कांवड़ियों ने शोरूम में भी तोड़-फोड़ की. साइकिल सवार की गलती इतनी भर है कि सड़क पर चलते समय साइकिल कांवड़ से टच हो गई थी.
घटना बरेली में पीलीभीत रोड पर पशुपति नाथ मंदिर के पास सोमवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन कांवड़ियों के उत्पात के आगे मूकदर्शक बनी रही. पीड़ित युवक की पहचान जोगी नवादा के रहने वाले रंजीत के रूप में हुई है. बाद में उसने पुलिस को अपने शरीर पर लगे अंदरुनी चोटों की जानकारी दी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कांवड़ियों ने मुस्लिम समझकर पीटा
जानकारी के मुताबिक कुछ कांवड़िए डाक कांवड़ लेकर जा रहे थे. इसी दौरान पीड़ित की साइकिल उनके कांवड़ से टच हो गई. इतनी सी बात पर कांवड़ियों ने साइकिल सवार को पकड़ लिए और पीटने लगे. कांवड़ियों को लगा कि युवक मुस्लिम है. हालांकि युवक बार बार खुद को हिंदू होने की बात कहता रहा. लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी. उग्र भीड़ के सामने बचाव का कोई उपाय ना देख पीड़ित भागकर सामने बाइक के शोरूम में घुस गया.
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
इस दौरान कांवड़ियों ने भी उसका पीछा करते हुए शोरूम में घुसने की कोशिश की. यहां तक कि शोरूम का शटर तक तोड़ने का प्रयास किया. आरोप है कि घटना स्थल पर पुलिस भी मौजूद थी. बावजूद इसके, पुलिस ने बीच बचाव का प्रयास नहीं किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन में कांवड़ यात्रा एक पवित्र परंपरा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसकी पवित्रता भंग करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे कांवड़ यात्रा को लेकर लोगों में गलत धारणा बन रही है.



