प्यार के लिए धर्म कुर्बान! अनम बनी अन्नू शर्मा, मंदिर में रचाई शादी; बोली- हत्या करा सकते हैं भाईजान और अब्बू

बरेली में एक मुस्लिम युवती अनम अंसारी अपने प्यार के लिए धर्म परिवर्तन कर अन्नू शर्मा बन गई. इसके बाद उसने एक हिंदू युवक आदर्श शर्मा से मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी कर ली है. अनु ने बताया कि वह बचपन से भगवान कृष्ण और राधा रानी से प्रेरित है. हालांकि अब उसे अपने भाई और पिता से जान का खतरा है, जिसके लिए उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

बरेली में मुस्लिम लड़की ने मंदिर में हिंदू युवक से रचाई शादी

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली है. यहां एक युवती ने अपना प्यार पाने के लिए पहले धर्म परिवर्तन किया और मंदिर में वैदिक रीति रिवाज से शादी की. कहा कि बचपन से ही भगवान कृष्ण और राधा रानी से प्रेरित है. उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार की. कहा कि अब उसके भाई और पिता उसकी जान के दुश्मन बन गए हैं. मामला बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में लाड़पुर उस्मानपुर गांव का है.

मंदिर में शादी रचाने के बाद दुल्हन बनी अनम अंसारी ने बताया कि कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए वह पीलीभीत के रहने वाले युवक आदर्श शर्मा के संपर्क में आई थी. उनकी जान-पहचान पहले दोस्ती में बदली और कब दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे, इसका पता ही नहीं चला. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन धर्म आड़े आ रहा था. अनम ने बताया कि अब चूंकि उसका आगे का जीवन आदर्श के साथ ही उसके घर में गुजरना था, इसलिए उसने खुद धर्म परिवर्तन करने का फैसला किया.

हिंदू रीति रिवाज से की शादी

अनम ने बताया कि उसके घरवालों को पता चला तो वह इस रिश्ते के विरोध में आ गए. यहां तक कि आदर्श से बात करने पर भी रोक लगा दी गई. ऐसे हाल में एक दिन वह अपना घर छोड़कर आदर्श के पास आ गई और मंदिर में आकर उसने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नामकरण अनु शर्मा के रूप में कर लिया. फिर उसी मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर आदर्श के साथ उसने सात फेरे लिए और हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. मंदिर में मौजूद पुजारी ने वैदिक मंत्रों के साथ विवाह संस्कार संपन्न कराया.

बोली- अब मिलेगी पूजा करने की छूट

अनम अंसारी से अनु शर्मा बनी दुल्हन ने बताया कि उसकी शादी में कई स्थानीय लोग भी शामिल हुए और उसे आर्शीवाद दिया. कहा कि वह बचपन से ही भगवान कृष्ण और राधा रानी से प्रेरित रही है. मुस्लिम परिवार में पैदा होने की वजह से वह अब तक इनकी पूजा नहीं कर सकती थी, लेकिन हिंदू परिवार में ब्याह होने के बाद उसे अब पूजा करने की खुली छूट होगी. कहा कि अब वह सनातन धर्म के सभी नियमों का पालन करेगी. इसी क्रम में अनु शर्मा ने एसएसपी बरेली को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. कहा कि उसकी शादी से उसके पिता और भाई नाराज हैं और उसकी हत्या करा सकते हैं.