हे राम! झगड़ा कर मायके चली गई पत्नी, शराबी बाप ने कर दिया 6 साल की बेटी का रेप

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शराबी पिता ने अपनी 6 वर्षीय बेटी का रेप किया. आरोपी ने यह वारदात उस समय अंजाम दिया, जब उसकी पत्नी झगड़े के बाद मायके गई हुई थी. बच्ची की चीखें सुनकर पहुंची चाची ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया है. अब पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. जिले के किरतपुर इलाके के एक बाप ने अपनी छह साल की मासूम बेटी का रेप किया गया. पीड़ित बच्ची की चीख पुकार सुनकर पहुंची उसकी चाची ने उसकी हालत देखकर आरोपी को लताड़ना शुरू किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद चाची ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के बार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

रेप पीड़ित बच्ची की चाची ने किरतपुर थाना पुलिस को दिए शिकातय में बताया कि वह अपने कमरे में सोने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान बगल वाले कमरे से उनकी जेठ की बेटी की चीखने चिल्लाने की आवाज आई. वह दौड़ कर पहुंची तो देखा कि शराब के नशे में धुत जेठ अपनी सगी बेटी के साथ रेप कर रहा है. चाची ने बताया कि उसने जब आरोपी जेठ को खूब लताड़ लगाई तो वह बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पा देवी ने गांव में पीड़ित बच्ची से पूछताछ की और उसका मेडिकल कराया है.

तीन दिन पहले मायके गई पत्नी

इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ नजीबाबाद और एसपी सिटी ने भी बच्ची से मिलकर घटना की जानकारी ली और फिर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के दो बच्चे हैं. वह खुद शराबी है और शराब पीकर घर में झगड़ा करता रहता था. तीन दिन पहले भी उसने शराब पीकर हंगामा किया था. इससे नाराज होकर उसकी पत्नी दोनों बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी. इस बीच आरोपी शनिवार को फिर शराब पीकर आया और नशे की हालात में इस वारदात को अंजाम दे डाला.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह के मुताबिक आरोपी पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. इसी बीच बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, इस घटना की जानकारी होने पर आरोपी के गांव वालों ने उसके लिए फांसी की मांग की है. कहा कि आरोपी आए दिन घर में झगड़ा करता रहता था. कई बार गांव वालों ने ही बीच बचाव कराया.