भूत हांकने से मां की मौत! गुस्से में बेटे ने सोते समय मारी गोली, जौनपुर में ओझा हत्याकांड का हैरतंगेज खुलासा
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ओझा मखंचू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एक रिश्तेदार ने ओझा की हत्या इसलिए की क्योंकि उसका मानना था कि मखंचू की झाड़फूंक से उसकी मां की मौत हुई थी. बदला लेने के लिए उसने सोते समय गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक सप्ताह पहले झाड़फूंक करने वाले ओझा मखंचू हत्याकांड का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद मखंचू के ही एक रिश्तेदार ने अंजाम दिया था. आरोपी का कहना है कि ओझा मखंचू ने उसकी मां के ऊपर भूत हांक दिया था. जिसकी वजह से उसकी मां की मौत हो गई. ऐसे में उसन भी मखंचू से बदला लेने के लिए सोते समय उसे गोली मार दी थी. पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार और उसके दो साथियों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया है, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है.
मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में कड़ैला गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले ओझा मखंचू बनवासी की एक सप्ताह पूर्व गोली मारकर हत्या हुई थी. वारदात के वक्त वह घर के बाहर चारपायी पर सो रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पता चला कि वह झाड़ फूंक का काम करता था. इसके बाद पुलिस ने उन लोगों पर फोकस किया, जिनकी झाड़फूंक मखंचू ने की थी. इस दौरान पता चला कि झाड़फूंक के दौरान ही पिछले दिनों उसके रिश्तेदार महिला की मौत हो गई थी.
आरोपी ने बताई वजह
इस इनपुट के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला के बेटे शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें शक्ति ने बताया कि उसकी मां बीमार रहती थी. उसने मखंचू से काफी झाड़ फूंक कराया, लेकिन मां ठीक नहीं हुई. बल्कि मखंचू द्वारा भूत हांकने की वजह से उसकी मां की मौत हो गई. ऐसे में शक्ति ने मखंचू से झाड़ फूंक के नाम पर दी रकम वापस मांगनी शुरू कर दी. इस बात पर दोनों में विवाद हुआ और इसी विवाद में शक्ति ने मखंचू की गोली मारकर हत्या कर दी.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
शक्ति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मां की मौत का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्तों गोरख गौतम और गुरैनी निवासी शत्रुधन यादव की मदद ली. फिर तीनों आधी रात को बाइक पर सवार होकर मखंचू के घर पहुंचे और सोते समय उसे गोली मार दी. जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के मुताबिक तीनों आरोपियों को जरूरी पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
