नर्सिंग छात्रा के बर्थडे पार्टी में कैसे पहुंचे मुस्लिम दोस्त? लव जिहाद के आरोप, बजरंगदल ने रेस्टोरेंट में काटा बवाल

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी में मुस्लिम दोस्तों के शामिल होने पर बजरंग दल ने लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस को दखल देना पड़ा. हालांकि छात्रा ने स्पष्ट किया कि दोस्ती धर्म नहीं देखती और यह केवल उसका जन्मदिन समारोह था. पुलिस ने शांति भंग के आरोप में कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया है.

बरेली में मुस्लिम दोस्त के आने पर मचा बवाल Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा का बर्थडे था. एक रेस्टोरेंट में पार्टी आयोजित कर उसने अपने दोस्तों को आमंत्रित किया था. इनमें दो दोस्त मुस्लिम समुदाय के थे. पार्टी अभी चल ही रही थी कि बजरंग दल के सदस्य पहुंच गए. इन लोगों लव जिहाद का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. नौबत यहां तक आ गई कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ गई. मामला बरेली के राजेंद्रनगर इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में आए लड़की के साथ दोस्त एक ही कॉलेज से थे और सभी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक इनमें से दो लड़के मुस्लिम समुदाय से थे. इनकी पार्टी चल ही रही थी के रेस्टोरेंट में मौजूद किसी व्यक्ति ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को फोन कर सूचित कर दिया. कुछ ही देर में शोरगुल मचाते हुए काफी संख्या में लोग कैफे में घुस आए और ल जिहाद का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे. हल्ला-बवाल सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए.

अफरा-तफरी का माहौल

इस हंगामे के बीच कैफे में पार्टी करने आए छात्र-छात्राएं डर गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कैफे में मौजूद स्टाफ ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था. ऐसे में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. इस दौरान लड़की ने बताया कि पार्टी में मौजूद सभी लोग एक साथ पढ़ते हैं और आपस में दोस्त हैं.

धर्म देखकर नहीं होती दोस्ती

छात्रा ने बताया कि दोस्ती धर्म देखकर नहीं की जाती. यह सिर्फ उसका बर्थडे सेलिब्रेशन था और इसमें किसी भी धर्म विशेष के खिलाफ कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं था. बजरंगदल के सदस्यों पर तंज कसते हुए छात्रा ने कहा कि बिना सच्चाई जाने इन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्तों से अलग-अलग बात की और मामले को रफादफा कराया. सीओ सिटी आशुतोष शिवम के मुताबिक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैफे के एक कर्मचारी और दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Latest Stories

‘हालात बता रहे मौत जवानी में होगी’ पहले लगाया स्टेटस, फिर किया सुसाइड; मेडिकल स्टूडेंट की मौत से हड़कंप

जिस मंदिर में दोनों ने खाईं थी साथ निभाने की कसमें, 22 दिन बाद वहीं दंपत्ति ने लगाई फांसी; हैरान कर देगी कहानी

नए साल में करना है आउटिंग, परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन; जानें लखनऊ में कहां मनाए जश्न

कहीं भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न… सोशल मीडिया से खाली घरों की जानकारी जुटा रहे चोर, पुलिस ने किया अलर्ट

बॉर्डर पार किया, पाकिस्तान में सजा भी काटी; GF ने भी फेर लिया मुंह… हैरान कर देगी अधूरे प्यार की ये पूरी कहानी

तेरही में जिसके दूध से बना था रायता, रैबीज इंफेक्टेड थी वो भैंस; मौत होते गांव में फैल गई दहशत